जब सोनाक्षी सिन्हा का झलका दर्द, कहा: मेरे साथ हर कोई कर देते है ये घिनौना काम….चाह कर भी नही रोक सकी! जानें पूरी सच्चाई…..

जब सोनाक्षी सिन्हा का झलका दर्द, कहा: मेरे साथ हर कोई कर देते है ये घिनौना काम….चाह कर भी नही रोक सकी! जानें पूरी सच्चाई…..

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता “शत्रुघ्न सिन्हा” की बेटी “सोनाक्षी सिन्हा” को आज किसी की पहचान की जरूरत नहीं है! उन्होंने अपने फिल्म करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म देने के बाद आज काफी नाम और शोहरत कमाई है जिसके चलते आज के समय में “सोनाक्षी सिन्हा” के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है “सोनाक्षी सिन्हा” ने आज के समय में इतना नाम और शोहरत के साथ-साथ पैसा कम कि वह आज एक महारानी की तरह जिंदगी जीती है!

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी सबसे पहली फिल्म 2010 में आई “दबंग’ फिल्म से की थी जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ काम किया था! इस फिल्म के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा फिर सोनाक्षी सिन्हा 2012 में आई “राउडी राठौर” में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी! फिर उन्होंने “आर राजकुमार” “दबंग 3” “सन ऑफ सरदार” जैसी कई सुपरहिट फिल्में की थी!

इसीलिए सोनाक्षी सिन्हा को आज के समय में पूरी दुनिया भर में जाना जाता है लेकिन इस समय सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है और ऐसा इसलिए है! क्योंकि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें एक बार काफी लोगों ने ज्यादा भीड़ होने का फायदा उठाकर उनके शरीर के गलत जगह हाथ लगा दिया था तो चलिए हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को इस घटना की पूरी जानकारी देते हैं!

सोनाक्षी सिन्हा का छलका दर्द…

दरअसल सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा द्वारा जो बयान काफी वायरल हो रहा है उस बयान में उन्होंने बताया है कि एक बार उनके साथ लोगों ने काफी गलत हरकत कर दी थी! उन्होंने कहा कि एक बार जब मैं कहीं जा रही थी तो लोगों ने ऑटोग्राफ के बहाने से भीड़ कर ली थी और मुझे चारों तरफ और इस ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में लोगों ने मुझे गलत जगह भी छूना शुरु कर दिया था जिसे मैं चाह कर भी रोक नहीं पा रही थी! इस घटना के होने के बाद सोनाक्षी सिन्हा यह घटना सोचने के बाद काफी रोने भी लगी थी!

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *