नई अभिनेत्रियों को काम का झांसा दे कर करता था उनके साथ से’ @क्स

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के यूं अनायास गुज़र जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री सवालों के घेरे में आ चुकी है। बीबीसी ने इस मामले में एक सीरीज भी तैयार की है जो अभिनेताओं और अभिनेत्री पर रहेगी जिन्होंने इंडस्ट्री में आ रही मुसीबतों की वजह से वक्त से पहले अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इसका पहला एपिसोड पिछले दिनों ही प्रसारित किया गया जिसके बाद काफी सनसनी मच गई। दरअसल दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान का भी इस दुनिया से जाना अब तक एक रहस्य है, यही वजह है कि इस विषय पर लोगों की दिलचस्पी आज भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सीरीज के दूसरे एपिसोड में तो और भी कई चौकाने वाले खुलासे किए जाएंगे, जिसके बाद जिया खान के चाहने वाले दंग रह जाएंगे।
Reminder that Sajid Khan is not in jail yet. pic.twitter.com/cZ5I8Rrys0
— Sidd (@siddanthdaily) January 18, 2021
दरअसल दिवंगत अभिनेत्री की बहन करिश्मा ने डायरेक्टर साजिद खान पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि साजिद ने उनकी बहन जिया खान को सेक्शुअली हैरेस किया था, यही नहीं उनसे टॉप और ब्रा उतारने की मांग भी की थी। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब साजिद खान पर इस तरह के आरोप लगे हो, करिश्मा से पहले 6 और लड़कियों ने उन पर इसी तरह के आरोप लगाए थे।
बता दें कि जिया खान ने साजिद खान के साथ मल्टीस्टारर फ़िल्म हाउस फूल में काम किया था। इस फ़िल्म में जिया के साथ अक्षय कुमार, चंकी पांडे जैसे अभिनेता भी थे। उस दौरान फ़िल्म की एक रिहर्सल में साजिद खान ने जिया खान से टॉप और ब्रा उतारने की मांग की थी। जिया की बहन करिश्मा ने बताया कि जब साजिद ने इस तरह की डिमांड दिवंगत अभिनेत्री के सामने रखी तो उनको समझ नहीं आया कि वो क्या करे, उन्होंने अपनी बहन को, फोन कर सारी बात बताते हुए कहा था कि अभी तो फ़िल्म शुरू भी नहीं हुई है और यह सब चालू हो गया है।
यही नहीं करिश्मा ने बताया कि जिया चाह कर भी वो फ़िल्म नहीं छोड़ सकती थी क्योंकि साजिद ने ऐसा करने पर लीगल एक्शन की धमकी दी थी। करिश्मा के अनुसार जिया ने उनसे कहा था कि ‘मैं एक कॉन्ट्रेक्ट की वजह से इस फ़िल्म में फंसी हुई हूँ, अगर मैं फ़िल्म छोडूंगी तो यह मुझ पर कानून कार्यवाही कर के मेरा नाम खराब करने की कोशिश करेंगे। और अगर मैं यह फ़िल्म करती हूं तो यह मुझे सेक्शुअली हैरिस करेंगे। मुझे हर परिस्थिति में हारना ही है, इसलिए मैं यह फ़िल्म कर रही हूं।”
जिया खान की बहन के आरोपों के बाद एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। वहीं इंडस्ट्री के प्रति लोगों का गुस्सा और ज़्यादा भड़क गया है लोग ट्वीट कर अपने गुस्से का इज़हार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इन आरोपों पर साजिद खान और हाउसफुल की टीम की तरफ से किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है।