उर्फी जावेद ने निचे कुछ भी नहीं पेहना, वीडियो हुआ वायरल

उर्फी जावेद ने निचे कुछ भी नहीं पेहना, वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद एक फैशन क्वीन हैं और इस बात में कोई दो राय भी नहीं है. लेकिन उर्फी के लुक्स जितने क्रिएटिव होते हैं, उतने ही बोल्ड भी होते हैं. कई बार उर्फी के आउटफिट्स अतरंगी होने के साथ इतने ज्यादा रिवीलिंग होते हैं कि देखने वालों के होश उड़ जाएं. अब उर्फी के नए लुक ने भी लोगों को हैरान कर दिया है. उर्फी का रिवीलिंग लुक देकखर कई लोग उनपर भड़क रहे हैं.

बोल्ड लुक में दिखीं उर्फी: उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुपर सिजलिंग लुक में एक वीडियो शेयर किया है. उर्फी ने इस बार समंदर के सीप को रंगकर उससे बिकिनी टॉप बना लिया है. अपनी इस बिकिनी टॉप को एक्ट्रेस खास अंदाज में फ्लान्ट करती हुई नजर आ रही हैं. आप सोच रहे होंगे कि उर्फी बिकिनी टॉप तो अक्सर ही पहनती हैं तो इस बार नया क्या है?

आपने अगर अब तक उर्फी का वीडियो नहीं देखा है तो देख लीजिए. उर्फी ने सीप से बनी बिकिनी टॉप के साथ सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप किया है. यानी उर्फी ने जिस कपड़े का बॉटम बनाया है, उसके आर-पार देखा जा सकता है.

उर्फी पर भड़क रहे यूजर्स: उर्फी का बॉटम वियर देखने में एक तरह से न्यूड ही लग रहा है, जिसपर कई लोग भड़क रहे हैं और उर्फी को इतने ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनने पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने हैरानी से उर्फी के वीडियो पर कमेंट किया- आज कुछ भी नहीं पहना है ओह माई गॉड. एक दूसरे यूजर ने उन्हें लताड़ते हुए लिखा- अल्लाह से डर.एक यूजर ने उर्फी के वीडियो पर कमेंट किया- नीचे कुछ है या नहीं. एक दूसरे यूजर ने तंज करते हुए लिखा- ये सब क्या देखना पड़ रहा है. अच्छा है मैं अंधा हूं.उर्फी को अपने रिवीलिंग लुक पर लोगों की काफी खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. कई लोग उनपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. अब उर्फी का लोगों के इस रिएक्शन पर क्या रिस्पान्स होगा, ये देखने वाली बात होगी

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *