वेब सीरीज की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस ने ससुर को दिए वचन के कारण 5 भाइयों के साथ बनाए संबंध

आज के जमाने में इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेब सीरीज रोजाना अपलोड होती रहती है लेकिन इन दिनों तो पंचाली वेब सीरीज काफी ज्यादा ट्रेनिंग में आ रही है वैसे तो यह वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज हो गई थी लेकिन एक बार फिर से यह इंटरनेट पर वायरल हो रही है!
वही अनुप्रिया गोएंका के द्वारा इस वेब सीरीज में अहम भूमिका निभाई गई है और अनुप्रिया के अलावा इस सीरीज में अमन वर्मा ओपन चौहान रोहन प्रताप सिंह और समृद्ध बाबा द्वारा मुख्य भूमिका दिखाई गई वहीं इस चीज की कहानी की बात करें तो वेब सीरीज में अनुप्रिया के द्वारा एक ऐसी लड़की को दिखाया गया है जो कि अपने पिता समान ससुर को दिए गए वचन के कारण परिवार के पास सगे भाइयों के साथ सम्भन्ध बनाती हैं!
इन सबके अलावा इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि उनका एक बेटा भी है लेकिन उस बच्चे का पिता कौन है यह तो कोई भी नहीं जानता है वही भूमि अपने छोटे से बच्चे और परिवार के चार भाइयों योगी नंदू जीनु और बल्ली के साथ एक ही घर में रहते हैं वही इस वेब सीरीज में मोड़ तो उस समय आ जाता है जब चारों भाइयों का एक और वही शहर से आ जाता है और उसके चारों भाई अपने छोटे भाई की शादी भूमि से कराना चाहते हैं!
लेकिन ऐसे में छोटा भाई है तो ऐसा कुछ भी नहीं चाहता था परंतु भूमि उस छोटे भाई को चाहने लग गई थी और कहानी नया मोड़ भी ले लेती है वहीं इन दिनों यह वेब सीरीज एक बार फिर से चर्चा में आ गई है!