सलमान खान की ‘हम साथ साथ है’ की ये छोटी सी बच्ची अब हो गई है बेहद हॉट, तस्वीरें वायरल…

फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम करने वाले बच्चे लोगों के जेहन में बस जाते हैं| या तो बच्चे की मासूमियत या अभिनय कौशल – कभी-कभी लोगों का दिल जीत लेता है। ऐसी ही एक फिल्म थी हम साथ साथ है। बॉलीवुड फिल्मों का शौक रखने वाला शायद ही कोई शख्स होगा जिसने यह फिल्म न देखी हो। यह फिल्म आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। एवरग्रीन फिल्म में एक से बढ़कर एक सेलेब्स नजर आए और लोगों के बीच फिल्म का क्रेज आज भी वैसा ही है|
इस फिल्म में जोया अफरोज एक यंग एक्ट्रेस थीं। अगर आपने यह फिल्म देखी है तो आप कुछ ही समय में उनका चेहरा पहचान लेंगे। जोया अफरोज आज बड़ी हो गई हैं और अपने बचपन के दिनों की तरह खूबसूरत हैं। इतने सालों के अंतराल के बाद अब जोया अफरोज पर्दे पर वापसी कर रही हैं और वह इसमें कमाल की लग रही हैं आपको बता दें कि जोया अफरोज हमेशा से ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी रही हैं। उन्होंने अपने नाम कई खिताब जीते हैं।
इस फिल्म में जोया अफरोज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. सालों बाद भी लोग न तो उनका चेहरा भूले हैं और न ही उनके चरित्र को। आज भी यह लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है, इस फिल्म के हर किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया है. आज इस फिल्म में एक छोटी बच्ची का किरदार निभाने वाली जोया अफरोज का पूरा लुक ही बदल गया है|
बता दें कि जोया अफरोज इस फिल्म में नीलम की छोटी बेटी के रोल में नजर आई थीं| जोया अफरोज की ताजा तस्वीरें देखकर फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि ये वही नन्ही सी बच्ची है। आपको बता दें कि जोया अफरोज एक सुपर मॉडल और एक्ट्रेस हैं।
बता दें कि जोया लखनऊ की रहने वाली हैं। जोया कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी हैं। जोया पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो जोया ने ‘हम साथ साथ है’ के साथ-साथ ‘कहो ना कहो’, ‘प्यार के टिया से’, ‘ये एक्सपोज’, ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है।