Video : इस एक्टर ने किया ऋतिक को ले कर बड़ा दावा, कहा – उसने मुझे दिखाई थी कंगना की बिना कपड़ों की तस्वीर !

बॉलीवुड अभिनेता और क्रिटिक कमाल राशिद कुमार उर्फ़ केआरके अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और फिल्मीं सितारों पर निशाना साधते हैं। साथ ही केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके फिल्मों और एक्टर को लेकर वह अपनी राय देते नजर आते हैं। उनके बयानों के चलते ही उन्हें ट्विटर ब्लॉक कर दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके वो अपनी राय पर राय रखना नहीं छोड़ते। अब एक बार फिर से केआरके अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अब उन्होंने ऋतिक रोशन और कंगना रनौत को लेकर बयान दिया है।
सैफ अली खान को लेकर केआरके ने कही बात
विक्रम वेधा पर अपना रिव्यू साझा करते हुए केआरके ने दावा किया कि ऋतिक रोशन ने एक बार उन्हें घर बुलाया था और यहां उन्होंने कंगना रनौत के साथ अपनी लव-स्टोरी पर खुलकर बात की थी। यही नहीं उन्होंने बताया की ऋतिक ने उन्हें फोटोज भी दिखाई थीं। केआरके ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में एक दिखाया गया है जिसमें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन आमने-सामने बैठे हैं। सैफ अली खान, करीना कपूर खान के पति हैं। ये वही सैफ अली खान हैं, जिनकी पत्नी करीना ने कहा था कि अगर हमारी फिल्में पसंद नहीं हैं तो मत देखिए।’
ऋतिक और कंगना के रिश्ते पर भी बोले केआरके
It’s my review of #VikramVedhateaser! Watch and share pls. #VikramVedha! … https://t.co/rD3FEGF4WI via @YouTube
— KRK (@kamaalrkhan) August 25, 2022
वहीं, ऋतिक के बारे में केआरके ने कहा- आप कब तक झूठी कहानी सुनाते रहोगे। कभी तो अपनी असली कहानी सुनाओ। अपनी और कंगना वाली। केआरके ने आगे कहा, ‘अरे-अरे मैं तो भूल ही गया था। कंगना के साथ अपनी कहानी तो आपने मुझे अपने घर बुलाकर सुनाई थी। इतना ही नहीं आपने तो मुझे अपनी और कंगना की बढ़िया तस्वीरें भी दिखाई थीं। इसके बारे में मैं आपको कभी और जरूर बताऊंगा।’ बता दें कि केआरके ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड में भी खूब दिलचस्पी ली है।
कृष 3 की शूटिंग के टाइम पर डेट ऋतिक रोशन और कंगना रनौत
बता दें कि कृष 3 की शूटिंग के टाइम पर ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों डेट करने लगे थे। लेकिन जब ऋतिक उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे अफवाह बताया। जबकि, कंगना रनौत ने इस को एक्सेप्ट किया था। उन्होंने बताया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच लंबे समय तक चला विवाद सुर्ख़ियों में रहा। ऐसे में केआरके के इस बयान पर कंगना का रिएक्शन देखने लायक हो सकता है।
बता दें कि हाल ही में ‘विक्रम वेधा’ का टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म इसी नाम से आर मधावन और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म को दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। ऐसे में इसके हिंदी रीमेक से मेकर्स को बेहद उम्मीदें हैं