बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स ने की थी शो पर प्यार की सारी हदें पार

बिग बॉस का घर अपने आप में एक दुनिया है। यहां आप उन सभी रंगों को देख सकते हैं, जो हम अपने परिवार और समाज में देखते रहते हैं। यहां आपको हर तरह के रिश्तों जैसे प्यार, नफरत, ईर्ष्या, घमंड, दुश्मनी, दोस्ती में रंग के प्रतियोगी ऐसे दिखेंगे जैसे कि वे बिग बॉस के बजाय हमारे आसपास ही रह रहे हों। जैसे बाहरी दुनिया में आगे बढ़ने की होड़ में लोग एक-दूसरे को रौंदते हैं, वैसे ही बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट एक-दूसरे को गेम जीतने की साजिश रचते हैं।
‘प्यार’ की सारी हदें पार कर चुके हैं बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स
कौन, कब और किसका होगा, यह पता नहीं है। वैसे ही कुछ कपल रोमांस के रंग में इस कदर लीन हो जाते हैं कि उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वे कई जन्मों तक साथ रहते हैं, लेकिन खेल खत्म होते ही उनका रिश्ता टूट जाता है। वैसे कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं जो क्लोजेट से निकलकर अपने रिश्ते को खत्म कर देते हैं।
पायल रोहतगी और राहुल महाजन
पायल रोहतगी और राहुल महाजन ने बिग बॉस के सीजन 2 के दौरान घर में काफी हलचल मचा दी थी. दोनों इतने करीब आ गए थे कि कैमरे के सामने इंटीमेट अवस्था में मस्ती करते नजर आए। उनका इन-पूल रोमांस दर्शकों के जेहन में रहता है। हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को पूरी तरह से खारिज कर दिया. राहुल की पूर्व पत्नी डिंपी गांगुली ने जब उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया तो पायल ने भी उन पर बैटरी चार्ज कर दिया।
अश्मित पटेल और वीना मलिक
फिल्म अभिनेता अश्मित पटेल और पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक का प्यार बिग बॉस के चौथे सीजन में परवान चढ़ा। दोनों की अच्छी जोड़ी कई सुर्खियों में रही थी। अक्सर यह कौतूहल का विषय रहा कि रात में लोग अंतरंग परिस्थितियों में मिले। हालांकि कई बार ऐसा भी लगा कि यह कपल लोगों को आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रहा है। शो से निकलने के बाद दोनों ने साथ में फिल्म सुपरमॉडल भी बनाई। फिलहाल दोनों अलग हैं।
जसलीन मथारू और अनूप जलोटा
मॉडल और एक्ट्रेस जसलीन मथारू और सिंगर अनूप जलोटा की जोड़ी हर जगह चर्चा का विषय बनी रही। इसका मुख्य कारण दोनों के बीच उम्र का अंतर था। बिग बॉस के घर के अंदर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। यहां तक कि दोनों ने वैलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट किया। इसके बाद जब वे दोनों घर से निकले तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। जसलीन के पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका विरोध किया. बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को वापस ले लिया और इसे स्क्रिप्टेड बताया।
सारा खान और अली मर्चेंट
टीवी एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट की शादी बिग बॉस के ही घर में हुई थी, लेकिन ये शादी दो महीने तक नहीं चल पाई। जब दोनों अलग हुए तो पता चला कि उनकी शादी एक पब्लिक स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं थी जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए दिए गए थे।
प्रिंस नरूला और नोरा फतेह
प्रिंस नरूला और नोरा फतेही ने बिग बॉस में अपने रोमांस से सभी को दीवाना बना दिया था. बिग बॉस के सीजन 9 में भी ये कपल घर के अंदर डेट पर भी गया था। पूल के किनारे डेट पर ये कपल बेहद रोमांटिक बातें करता था और प्रिंस ने नोरा को किस कर लिया था, लेकिन शो खत्म होते ही दोनों गायब हो गए.