लड़की ने सबके सामने मारा सलमान खान को थप्पड़, जानिए क्या था पूरा मामला…

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। उन्हें बॉलीवुड में भाईजान से लेकर दबंग खान तक कई नामों से पुकारा जाता है। लोग सलमान की एक झलक पाने के लिए काफी बेताब हैं। सोशल मीडिया पर सलमान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं। सलमान खान की फिल्म हिट हो या फ्लॉप, इसका सलमान के फैंस पर कोई असर नहीं पड़ता।
सलमान खान इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं। सलमान खान पर अगर कोई तीखी नोकझोंक होती है तो सलमान के फैंस उनका पूरा सपोर्ट करते हैं। सलमान लंबे समय से हमेशा विवादों से जुड़े रहे हैं। कभी हिट एंड रन तो कभी ब्लैकबक केस, सलमान इन विवादों के चलते चर्चा में रहे। इन सबके अलावा सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भी चर्चा में हैं। ऐसे में आज हम आपको सलमान खान से जुड़े एक ऐसे विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं जब दिल्ली की एक लड़की ने उन्हें सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया था।
दरअसल आपको बता दें कि यह घटना साल 2009 की है। रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान उस वक्त दिल्ली में सुष्मिता सेन, सोहेल खान, शिबानी कश्यप, विजेंदर सिंह समेत कई स्टार्स के साथ पार्टी कर रहे थे. पार्टी का आयोजन एक 5 सितारा होटल में किया गया था जहां एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया था। इसी के चलते नई दिल्ली में एक बिल्डर की बेटी मोनिका ने सलमान की प्राइवेट पार्टी में एंट्री ली।
रिपोर्ट के मुताबिक मोनिका ने न सिर्फ सलमान खान को थप्पड़ मारा बल्कि सोहेल और सुष्मिता समेत सभी को गालियां देने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गाली-गलौज करने वाली मोनिका ने सबसे पहले अपने पुरुष मित्र के साथ पार्टी वेन्यू में घुसने की कोशिश की.
मोनिका नाम की लड़की उस वक्त बेकाबू हो गई थी। सलमान खान के भाई सोहेल खान ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मोनिका को अंदर न जाने दें। इन सबके बीच जब दबंग खान ने बाहर हंगामा सुना तो सलमान खान और सुष्मिता सेन भी बाहर आ गए जहां मोनिका हंगामा कर रही थीं।
तभी अचानक मोनिका सुष्मिता को गाली देने लगती है। यह सब देखकर सलमान खान ने विनम्रता से मोनिका को जाने के लिए कहा। लेकिन अचानक उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मार दिया। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस सब के बाद सलमान खान ने भी आपा खो दिया। लेकिन उसने खुद को उकसाने की बजाय सुरक्षा गार्ड के जरिए लड़की को पार्टी से बाहर कर दिया. सलमान के इस व्यवहार ने उनके प्रशंसकों के दिलों को छू लिया।