मुख्यमंत्री की बेटी बनेगी कटरीना कैफ की देवरानी, शादी में सन्नी कौशल संग जम कर किया भांगड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने रॉयल तरीके से शादी कर ली है। उनकी शादी में घरवालों से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की। इन मेहमानों में जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो थी शरवरी वाघ (Sharvari Vagh)। गौरतलब है कि शरवरी और विक्की के भाई सन्नी कौशल (Sunny Kaushal) के रिलेशन में होने की खबरें लगातार सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि शरवरी कैटरीना की देवरानी बन सकती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल (Sunny Kaushal) और एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Vagh) काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में विक्की-कैटरीना की शादी में खास मेहमानों की फेहरिस्त में शरवरी वाघ का नाम भी शामिल था। एक्ट्रेस भी इस खास आमंत्रण पर शादी में पहुंची। विक्ट्रीना (Victrina) की शादी की तस्वीरों में शरवरी को इंज्वॉय करते देखा जा सकता है। जिसे देखते हुए माना तो यही जा रहा है कि अब विक्की-कैटरीना की शादी के बाद सन्नी और शरवरी का ही नंबर है। हालांकि, फिलहाल इस पर दोनों की तरफ से मुहर लगना बाकी है। ऐसे में किसी तरह की पुष्टि नहीं की जा सकती है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सच में शरवरी कुछ दिनों में कैटरीना की देवरानी बनने जा रही हैं या फिर ये महज़ अफवाह है।
वहीं, बात करें शरवरी वाघ (Sharvari Vagh) की तो आपको बता दें कि एक एक्ट्रेस एक जाने-माने खानदान से आती हैं। एक्ट्रेस महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के बड़े नेता मनोहर जोशी की नातिन हैं। शरवरी पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
इस फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन यह दर्शकों को कुछ खास नहीं लगी। ऐसे में ये फिल्म स्क्रीन पर कमाल नहीं दिखा पाई। शरवरी ने इससे पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया।