सुष्मिता सेन ने गोद लिया बच्चा और पहली बार मीडिया से हुआ परिचय, परिवार में शामिल हुआ नया सदस्य!

सुष्मिता सेन आज परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में स्पॉट की गईं जहां वो पूरी फैमिली के साथ पहुची थीं. वहीं फैमिली की बात चली है तो बता दें कि सुष्मिता के परिवार में नए सदस्य की एंट्री हो गई.
ये सुष्मिता सेन का गोद लिया हुआ बेटा है. तीनों बच्चों के साथ सुष्मिता ने पैपराज़ी को खूब पोज़ दिए और फोटो क्लिक करवाईं..
सुष्मिता सेन ने हालांकि बेटे को गोद लेने के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन वीडियो में वह पैपराजी के बेटे को इंट्रोड्यूज (Sushmita Sen introduces her son to the paparazzi) करा रही हैं. वीडियो में वो कह रही हैं, ‘माई गॉड सन आलसो कम.’ यलो टीशर्ट, ब्लू जीन्स और रेड मास्क में मासूम से बच्चे को देख सुष्मिता सेन काफी खुश दिख रही हैं.