शाहिद कपूर की फिसली जुबान, बोले- ‘बेडरूम में रोज इस बात को लेकर होती हैं मीरा से लड़ाई’

शाहिद कपूर की फिसली जुबान, बोले- ‘बेडरूम में रोज इस बात को लेकर होती हैं मीरा से लड़ाई’

कॉफी विद करण 7 के अगले एपिसोड में शाहिद कपूर अभिनेत्री कियारा आडवानी के साथ नजर आने वाले हैं. इसका एक प्रोमो विडियो रिलीज किया का चूका हैं, जिससे एक बात तो साफ़ हो गयी हैं कि अगले एपिसोड में शाहिद और कियारा खूब मस्ती करने वाले हैं.

शो के दौरान शाहिद और कियारा ने अपने फ़िल्मी करियर के आलावा अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. इस दौरान शाहिद ने ये भी बताया कि किस बात पर रोज पत्नी मीरा राजपूत के साथ उनकी लड़ाई होती हैं.

शाहिद और मीरा के बीच हमेशा जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं. इसके आलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में घर पर उनकी मीठी तू-तू मैं-मैं न हो ऐसा नहीं हो सकता हैं. शाहिद ने शो के दौरान खुलासा किया कि पंखे की स्पीड के कारण रोज उनकी लड़ाई होती हैं.

रैपिड फायर राउंड के दौरान शाहिद ने कहा, मैं और मीरा रोज रात को ‘पंखे की स्पीड’ को लेकर लड़ते हैं. इसके आलावा शाहिद ने ये भी कहा कि इन सब के बावजूद, उन्हें बेहद खुशी है कि मीरा उनके जीवन का हिस्सा हैं.

शो के दौरान खूबसूरत पत्नी मीरा राजपूत की तारीफ करते हुए शाहिद ने ये भी बताया कि कैसे उनकी पत्नी उनके साथ हुई सबसे अच्छी चीज है. ‘मीरा मेरी लाइफ में बहुत कुछ लाती है. वह मुझे बैलेंस करती है, वह मुझे हमेशा नार्मल महसूस कराती है, हमारे 2 सुंदर बच्चे हैं और जीवन अच्छा लगता है.”

बता दे शाहिद कपूर और कियारा आडवानी ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 के 8वें एपिसोड में नजर आएंगे जोकि 25 अगस्त को सुबह 12 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *