सारा अली खान और जान्हवी कपूर बनने वाली थीं देवरानी-जेठानी, जानिए किन भाइयों के साथथा चक्कर

सारा अली खान और जान्हवी कपूर बनने वाली थीं देवरानी-जेठानी, जानिए किन भाइयों के साथथा चक्कर

करन जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण सीजन 7’ की शुरुआत पिछले हफ्ते धमाकेदार हुई थी और शो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। चैट शो के दूसरे एपिसोड में दो यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) मेहमान बनीं। दोनों ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दोनों एक साथ दो सगे भाइयों को डेट कर चुकी हैं। यानी अगर सब सही चलता तो सारा और जान्हवी की दोस्ती देवरानी-जेठानी के रिश्ते में बदल सकती थी। इस एपिसोड में ऐसी ही कई मजेदार बातें सामने आईं।

दरअसल, इस शो में यह बात सामने आई कि सारा और जान्हवी ने दो भाईयों को डेट किया है, दोनों की दोस्ती की शुरुआत भी यहीं से हुई। शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया के साथ अपने संबंधों की ओर इशारा करते हुए, सारा और जान्हवी ने खुलासा किया कि उन्होंने बीते समय में दो भाइयों को डेट किया है।

इसलिए दोनों के बीच कुछ बातें कॉमन हैं। जान्हवी ने कहा कि ये दोनों भाई उनकी बिल्डिंग में रहते थे और यह बात सुनकर सारा ने मुस्कुरा दिया। जाहिर है कि अब इन ग्लैमर गर्ल्स का रिश्ता उन भाइयों से नहीं है, लेकिन सोचिए कि अगर सारा और जान्हवी दो भाइयों से शादी करती तो और देवरानी-जेठानी बन जातीं, तो क्या होता?

कैसे बीता जान्हवी का लॉकडाउन
बातचीत के दौरान जान्हवी कपूर ने खुलासा किया कि महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन ने उन्हें परिवार के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने का मौका दिया। जान्हवी ने यह भी बताया कि वह अपने भाई-बहनों अर्जुन और अंशुला कपूर के साथ ज्यादा सेफ मेहसूस करती हैं

जब सारा को सताई करियर की चिंता
सारा अली खान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनकी मां और उनके भाई के साथ समय बिताना अच्छा था, लेकिन वह घर पर चिंतित थीं कि शूटिंग का सारा काम बंद हो गया था। उनके करियर के जरूरी साल बीत रहे थे। जिसके बाद करण जौहर ने कहा कि दीपिका पादुकोण को देखिए वह 36 साल की उम्र में अपने करियर के शिखर पर हैं। इसलिए सारा को इस बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *