तलाक के बाद नागा संग रिश्ते पर बोली सामंथा, बोली- ‘ जब भी नागा कमरे में कदम रखते थे तो बिस्तर पर ..’

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का शो कॉफी विद करण -7 लगातार सुर्खियों में है शो के पहले एपिसोड में मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे थे. इसके बाद अभिनेत्री सारा अली खान और जान्हवी कपूर भी पहुंची थी जिन्होने अपने निजी जीवन से जुड़े कई खुलासे किए थे
अब इसके तीसरे एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुठ प्रभु पहुंची है। आपको बता दे अभिनेता अक्षय ने इस दौरान कई बातें की तो वही सामंथा रुथ प्रभु ने अपने निजी जिंदगी के बारे में खुलासा किया । इस दौरान सामंथा ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य संग अपने रिश्ते पर भी खुलकर बोली । आइए जानते हैं समांथा रुठ प्रभु ने अपने पूर्व पति के बारे में क्या कहा ?
ऐसा था सांमथा का पूर्व पति नागा चैतन्य संग रिश्ता:-
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने बीते साल एक्टर नागा चैतन्य से अपनी राहे अलग की । कपल ने अक्टूबर 2021 में ऑफिशियल तौर से अलग होने की घोषण की थी इस खबर ने हर किसी का दिल तोड दिया था . खैर अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।
सामंथा नागा टैतन्य से अलग होकर अपने करियर पर फोकस क रही हैं । हाल ही में सांमथा ने अपने पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की ।
गौरतलब है कि, करण जौहर हमेशा अपने शो में सेलेब्स के निजी जीवन से जुड़ी बातचीत करते हैं। इसी दौरान जब करण ने सामंथा से पूछा कि, “आपके मामले में, मुझे लगता है कि आप पहली बार थे जब आपने और आपके पति ने अलग होने का फैसला किया”।
इस दौरान सामंथा बीच में ही टोकते हुए कहती हैं ‘एक्स हसबैंड’। इसके बाद करण अपनी गलती सुधारते हुए कहते हैं कि, सॉरी पूर्व पति…। जब आप और आपके पूर्व पति अलग होते हैं तो क्या आपको लगता है कि बहुत सारी ट्रोलिंग आपको खुद को वहां से बाहर करने का नतीजा थी?
इसके जवाब में सामंथा ने बताया कि, “हां, मैं इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकती क्योंकि मैंने ट्रांसपेरेंसी के लिए उस रास्ते को चुना था और जब अलगाव हुआ तो मैं इससे ज्यादा परेशान नहीं हो सकती थी क्योंकि उन्होंने मेरे जीवन में निवेश किया था। उस समय मेरे पास जवाब नहीं थे। उस समय मैंने कहा ओके। यह मुश्किल रहा है, लेकिन अब यह अच्छा है। मैं मजबूत हूं।”
इसके बाद जब करण ने अभिनेत्री से पूछा कि, “क्या तुम लोगों में हार्ड फीलिंग्स (कटु भावनाएं) हैं?” इसके जवाब में सामंथा बोली, “हार्ड फीलिंग्स हैं जैसे अगर आप हम दोनों को एक कमरे में रखते हैं तो आपको नुकीली चीजों को छिपाना होगा। तो अभी तक, हां। हालांकि भविष्य में रिश्ते अच्छे हो सकते हैं।”