सबके सामने इस शख्स ने करीना और मलाइका को कहा बुड्ढी, सैफ की बीवी बेबो ने यह जवाब दे कर कर दी बोलती बंद

सबके सामने इस शख्स ने करीना और मलाइका को कहा बुड्ढी, सैफ की बीवी बेबो ने यह जवाब दे कर कर दी बोलती बंद

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितना टैलेंट मिलता है उतनी ही खूबसूरती भी मौजूद है। फिल्म जगत में एक से एक हसीनाएं मौजूद हैं जो अपनी अदाओं की बिजली लोगों पर गिराती रहती हैं। इसमें करीना कपूर खान का नाम शामिल है जो पिछले 20-22 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। करीना इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही अपनी खूबसूरती से भी हर किसी के दिल पर राज करती हैं। करीना को इंडस्ट्री का ट्रेंड सेटर भी मानते हैं।

जीरो फिगर हो या फिर बेबी बंप के साथ रैंप वॉक, करीना ने वो हर काम किया है जिसे करने से पहले एक्ट्रेसेज सोचा करती थीं। हालांकि करीना ने बता दिया उनका अंदाज सबसे निराला है इसलिए आज भी लोग करीना के स्टाइल के दीवाने हैं। दो बच्चों की मां होने के बाद भी करीना की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है बल्कि वो अब पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस नजर आती हैं। सिर्फ ये नहीं करीना अगर लोगों को अपना फैन बनाती हैं तो वहीं ट्रोलर्स को करारा जवाब देने से भी पीछे नहीं हटती हैं।

करीना की तस्वीर पर यूजर ने किया कमेंट

करीना कपूर खान अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। कभी उनके कपड़ों को तो कभी उनके लुक्स को लेकर अक्सर कुछ लोग उनकी आलोचना करते हैं। हालांकि बेबो इंडस्ट्री की बिंदास बाला हैं जो हर बार मुंहतोड़ जवाब देती हैं। हाल ही में करीना एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हुईं लेकिन इस बार भी उन्होंने जो जवाब दिया है वो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल 25 मई को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के 50वें जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी थी। इस पार्टी में करीना कपूर खान अपनी गर्ल गैंग अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आईं। इस पार्टी में उन्होंने जमकर मस्ती की और गर्ल गैंग के साथ मस्ती भी। ये बात तो सभी जानते हैं कि करीना अमृता और मलाइका की बेस्ट फ्रेंड हैं और अक्सर तीनों एक्ट्रेसेज पार्टी और नाइट आउट करते नजर आ जाती बैं।

बेबो ने लगाई शख्स की क्लास

इस पार्टी में करीना सिल्वर कलर की ड्रेस में नजर आईं तो वहीं मलाइका नियोन ड्रेस में साथ ही अता ने ब्लैक ड्रेस और लॉन्ग बूट पहने थे जिसमें वो बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लग रहीं थीं। अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो करीना और मलाइका के साथ पोज देती नजर आ रही थीं।

बहुत से लोगों ने करीना, अमृता और मलाइका की इस तस्वीर को खूब पसंद किया लेकिन एक यूजर ने उन्हें बुड्ढी बुला दिया। इसके बाद करीना ने इस यूजर के नाम का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और साथ ही जवाब देते हुए लिखा- मैं कभी भी कमेंट्स चेक नहीं करती लेकिन ये सबसे ऊपर शो हो रहा था। क्या बुड्ढी होने का मतलब कोई खराब बात है क्योंकि मेरे लिए ये बस एक शब्द है।

हां हम बड़े हैं और बुद्धिमान भी लेकिन तुम कौन हो ना कोई नाम, ना कोई चेहरा और ना ही कोई उम्र और ऐसे ही तुम्हारे परिवार वाले हैं। अब कई यूजर्स करीना के इस कमेंट की काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि ऐसे कई मौकों पर करीना ने इस तरह के कई कमेंट्स का सामना किया है लेकिन हर बार वो ऐसे ही करारा जवाब देकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर देती हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *