पुराना समय याद कर छलका टीवी की कामोलिका का दर्द, कहा – बेटों को पालने तक के पैसे नहीं थे, फिर ऐसे बदले दिन

पुराना समय याद कर छलका टीवी की कामोलिका का दर्द, कहा – बेटों को पालने तक के पैसे नहीं थे, फिर ऐसे बदले दिन

टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने दौलत और शोहरत पाने से पहले बहुत कुछ सहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को आप ‘कोमोलिका’ के तौर पर जानते हैं, उनके पास कभी अपने बच्चों को पढ़ाने तक के लिए पैसे नहीं थे। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस का दर्द छलका है। जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है।

उर्वशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया था, जब उनके पास बच्चों की फीस तक भरने के लिए पैसे नहीं थे। उन्हें कहीं काम भी नहीं मिल रहा था। जिसके चलते उनके पास बच्चों की फीस देने के भी पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने पैसे इकट्ठे करने के लिए पायलट एपिसोड की भी शूटिंग की थी। हालांकि, शो का पहला एपिसोड होने की वजह से मेकर्स ने उन्हें केवल आधे पैसे ही दिए।

एक्ट्रेस बताती हैं कि उस दौरान उनके मन में कई बातें चल रही थी कि अब वो क्या करेंगी। उनके पास बच्चों की फीस देने के लिए महज 1500 रुपये भी नहीं थे। जिसके चलते उनके बच्चों की पढ़ाई रुक सकती थी। वो उस समय काफी निराश हो गई थी। लेकिन फिर जिंदगी ने उन्हें मौका दिया और वो आगे बढ़ गई। लेकिन अब पीछे मुड़कर देखने पर उन्हें लगता है कि उन्होंने काफी कुछ सही किया। भले जिंदगी में कई बाधाएं आई, लेकिन उन्होंने इन बाधाओं को चीरते हुए आगे बढ़ने का रास्ता ढूंढ निकाला।

आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्वशी की जिंदगी में एक नहीं बल्कि कई कठिनाइयां आईं। वो 16 साल की छोटी उम्र में ही शादी के बंधन में बंध गई थी। उनकी शादी 2 साल से ज्यादा नहीं चल पाई और 18 साल की होने पर उनका तलाक हो गया। जबकि 19 साल में वो दो जुड़वा बच्चों की मां बन गई। उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर अपने दोनों बच्चों को पाला।

फिलहाल उर्वशी की जिंदगी ने पूरी तरह से पलटी खाई है और वो कोमोलिका के नेगेटिव कैरेक्टर से घर-घर में पहचानी जाने लगीं हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस अब एकता कपूर के फेमस सीरीयल ‘नागिन 6’ में दिख रहीं हैं। जिसमें उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *