उर्फ जावेद को पसंद करते हैं रणवीर सिंह, करण जौहर का मजाक उड़ाकर ऐसा क्यों कहा?

मशहूर और लोकप्रिय सेलिब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण का नया सीजन शुरू हो गया है। शो के सातवें सीजन के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट बतौर गेस्ट नजर आए. इस दौरान दोनों कलाकारों ने शो के होस्ट एक्टर करण जौहर के साथ खूब मस्ती की इसके साथ ही कई सुनी-अनसुनी बातें भी शेयर की गईं। इतना ही नहीं शो में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फ जावेद का भी जिक्र था|
फिल्म निर्माता करण जौहर ने उनकी कटआउट ड्रेस का मजाक उड़ाया जब अभिनेता रणवीर सिंह ने उन्हें शो में ‘फैशन आइकन’ कहा। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फ जावेद एक बार फिर चर्चा में तब आए जब कॉफी विद करण 7 में उनका नाम चर्चा में आया। शो में एक फन सेगमेंट के दौरान, करण जौहर ने रणवीर से पूछा कि किस सेलेब ने सबसे तेजी से एक आउटफिट रिपीट किया है? जिसके जवाब में रणवीर सिंह ने शानदार अंदाज में उर्फ जावेद का नाम लिया।
रणवीर के मुंह से उर्फी का नाम सुनते ही करण हंसने लगे। वहीं आलिया भट्ट भी हैरान रह गईं। रणवीर के जवाब पर आलिया कहती हैं ‘यह उनका बुरा सपना होगा?’ इस पर रणवीर ने कहा, ‘हां उर्फी नई फैशन आइकन हैं। करण जौहर ने रणवीर का बचाव करते हुए कहा, ‘उर्फी में हमेशा नए कट होते हैं।’ बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फ अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में मशहूर अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर हैरिस रीड ने उर्फी की तारीफ की।
इसके अलावा उर्फी को साल के सबसे ज्यादा गूगल किए गए एशियाई लोगों की सूची में भी शामिल किया गया था। एक्ट्रेस और मॉडल उर्फ जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कई लोगों को उनका ये लुक पसंद आता है तो कई बार वह अपने असामान्य फैशन के चलते ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं. लेकिन इन सबके बावजूद अभिनेत्री जाति की परवाह किए बिना अपने अनुसार जीवन जीने का विकल्प चुनती है।