Ranbir Kapoor: बेटी राहा को लेकर रणबीर कपूर को खाए जा रही ये चिंता, कहा- जब वो 20 साल की होगी तब मैं…

Ranbir Kapoor: बेटी राहा को लेकर रणबीर कपूर को खाए जा रही ये चिंता, कहा- जब वो 20 साल की होगी तब मैं…

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में एक बेटी के माता-पिता है। दोनों ने अपनी नन्ही परी का स्वागत इस साल 6 नवंबर को किया था। आलिया और रणबीर ने बेटी का एक खूबसूरत नाम ‘राहा’ रखा है। नए पापा बने रणबीर बेटी की कंपनी एंजॉय करने के बजाए उसे लेकर परेशान हैं। एक्टर ने हाल ही में बेटी को लेकर अपने सबसे बड़े डर का खुलासा किया है।

बेटी को लेकर सता रहा है रणबीर को ये डर
रणबीर कपूर, सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने। जहां बात करते हुए एक्टर ने पैरंटहुड पर बात की और बेटी राहा को लेकर अपनी सबसे बड़ी चिंता का खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि उन्हें लगता है कि पिता बनने में उन्होंने देर कर दी। इस वक्त वह 40 साल के हैं, लेकिन जब उनकी बेटी 20 या 21 साल की होगी तो वह 60 साल के हो जाएंगे। क्या उस वक्त वह अपने बच्चे के साथ फुटबॉल खेलने के लायक रहेंगे ? क्या वह उसके साथ भाग-दौड़ कर पाएंगे ?

सालों की डेटिंग के बाद रचाई शादी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने लगभग पांच सालों के रिलेशनशिप के बाद इस साल 14 अप्रैल को शादी की थी। दोनों ने कोई लैविश वेडिंग न करके शादी अपने मुंबई स्थित घर पर की। जहां, परिवार के अलावा कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया गया था। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों ने सोनोग्राफी की एक फोटो शेयर करते हुए जून में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

रणबीर की आने वाली फिल्में
रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल में थीं। अब एक्टर जल्द लव रंजन की एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे, जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा रणबीर की झोली में एक और फिल्म एनिमल है, जिसे फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वागा रेड्डी डायरेक्टर कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *