कियारा की कार्बन कॉपी हैं राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा, तस्वीरें देख चकराया फैंस का दिमाग

कियारा की कार्बन कॉपी हैं राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा, तस्वीरें देख चकराया फैंस का दिमाग

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘घायल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी अब जल्द ही एक बार फिर से अपनी नई फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाले हैं। इसी बीच उनकी बेटी तनीषा संतोषी चर्चा में आ गई और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। तो आइए जानते हैं तनीषा संतोषी के बारे में..

बता दें, तनीषा संतोषी की सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही है जिन्हें देखने के बाद फैंस दंग रह गए। दरअसल तनीषा फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं है लेकिन उनकी खूबसूरती और उनका स्टाइलिश अंदाज देख आप कहेंगे कि उनके आगे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्री फीकी लगती है।

इतना ही नहीं बल्कि लोगों का मानना है कि, तनीषा संतोषी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की कॉपी लग रही है। कई लोगों ने तो उनसे सवाल भी किए कि क्या वह कियारा आडवाणी की जुड़वा बहन है।

रिपोर्ट की मानें तो अब तनीषा संतोषी भी बॉलीवुड का रुख करने वाली है। कहा जा रहा है कि उन्होंने एक्टिंग के गुर सीख लिए हैं, केवल अब वह अपने डेब्यू के इंतजार में है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।

क्रीम कलर की शिमरी ड्रेस पहने हुए तनीषा की खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान खींचा। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा कि, “डेब्यू का इंतजार नहीं कर सकता, आगे देख रहा हूं।” एक ने कहा कि, “लुक्स लाइक कियारा।” एक अन्य ने कहा कि, “किआरा जुड़वां।” इसके अलावा भी कई यूजर्स ने कमेंट्स कर तनीषा की तारीफ की। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तनीषा ने लंदन कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन से पढ़ाई की है।

बता दे तनीषा और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहुत अच्छी दोस्त है। दोनों को कई बाहर एक दूसरे के साथ देखा भी जा चुका है। हालांकि जहां जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है तो वहीं तनीषा सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करती है। लेकिन फैंस उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखने के लिए बेकरार रहते हैं।

बात की जाए राजकुमार संतोषी के वर्कफ़्रंट के बारे में तो उनकी आखिरी फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ थी जिसमें मशहूर एक्टर शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज किरदार में थे। लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कम ही चल पाई थी।

अब वह ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसकी उन्होंने हाल ही में घोषणा की है। बता दे यह फिल्म 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *