रजनीकांत की अचानक बिगड़ी तबियत, आनन फानन में करना पड़ा अस्पताल में भर्ती

फिल्मी दुनिया में थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए हाल ही में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऐसे में फैंस ने उन्हें ढेरों बधाई दी। लेकिन खबर आ रही है कि सुपरस्टार रजनीकांत की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फैंस इस खबर के सामने आने के बाद से काफी चिंता में हैं। हालांकि, बता दें कि कोई चिंता वाली बात नहीं है।
दरअसल, गुरुवार रात सुपरस्टार रजनीकांत की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें रूटीन चेकअप के लिए चेन्नई के कावेरी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है। फिलहाल रजनीकांत अस्पताल में ही रहेंगे। ये बातें सुपरस्टार की पत्नी ने बताई है। जिसके बाद से फैंस की चिंता थोड़ी कम हुई है। लेकिन फैंस थलाइवा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लग गए हैं। जाहिर है उनके थलाइवा इस वक्त अस्पताल में हैं, तो फैंस को उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी ही।
टॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, रजनीकांत की पत्नी लता ने कहा है कि यह थलाइवा का रूटीन मेडिकल चेकअप है। चिंता की कोई बात नहीं है।
After a day's stay in hospital for complete check-up, he will return tomorrow.. https://t.co/Qk8w1ge8IA
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 28, 2021
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब रजनीकांत की यूं अचानक तबियत खराब हुई हो। इससे पहले भी बीते साल दिसंबर के महीने में उनकी तबियत अचानक नासाझ हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुपरस्टार इस दौरान हैदराबाद में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिस वक्त उनकी तबियत बिगड़ गई थी। जहां से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उस दौरान भी फैंस के लिए चिंता वाली घड़ी थी।
Just said a prayer for the good health and safety of #Rajnikanth sir! May our legendary #thalaiva be blessed with a long and healthy life ? I pray that he comes back home to his family very soon! @soundaryaarajni @dhanushkraja @ash_r_dhanush @latharajnikanth
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) October 28, 2021
बता दें कि रजनीकांत रूटीन चेकअप के लिए साल में एक बार अमेरिका जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी थलाइवा अपने रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए बीते 18 जून को अमेरिका गए थे। जहां उन्होंने करीब 1 महीना बिताया था और 9 जुलाई को वापस लौटे थे। इसके अलावा रजनीकांत साल 2016 में अमेरिका में ही किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं। फिलहाल एक्टर को किडनी से संबंधित कोई समस्या नहीं है। केवल रूटीन चेकअप के लिए वो चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
आपको बताते चलें कि रजनीकांत को उनके खराब स्वास्थ्य के चलते राजनीति से दूरी बनानी पड़ी थी। बीते साल उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। हालांकि, राजनीति में कदम रखने से पहले ही उनकी सेहत खराब होने लगी। जिसकी वजह से उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया और राजनीति से दूरी बना ली। उन्होंने इस पर बयान जारी करते हुए कहा था कि वो सेहत खराब होने के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में उन्हें सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया। उन्हें ये अवॉर्ड देश के उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने दिया। एक्टर को सिनेमा जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।