भरी महफिल में पति निक के साथ बेकाबू हुई प्रियंका, लिप किस वाला वीडियो वायरल

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
अदाकारा अपनी फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जानी जाती है। आज उनकी लोकप्रियता का अंदाजा उनकी वायरल होती हुई फोटो और वीडियो को देखकर ही लगाया जा सकता है।
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास की शादी की है इसके बाद से ही वह विदेश में रहती है और बॉलीवुड फिल्मों में बहुत कम एक्टिव नजर आती है।
लेकिन हॉलीवुड में लगातार उनकी फिल्म और सामने आ रही है प्रियंका चोपड़ा विदेश में भी काफी अच्छी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। यही कारण है कि वह आए दिन होने वाले इवेंट का हिस्सा बनती है।
View this post on Instagram
हाल ही में अदाकारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल को होस्ट करने पहुंची थी। इस दौरान भरी महफिल में वह अपने पति में निक जोनास के साथ काफी ज्यादा रोमांटिक हो जाती है और दोनों लिपलॉक करने लगते हैं।
इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस ने भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटाया है. गौरतलब है कि शनिवार को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का आयोजन हुआ जिसमें प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास के साथ शिरकत करने पहुंची।
दोनों ने इस दौरान एक दूसरे को लेकर काफी सारी बातें कही, आयोजन के दौरान ही निक जोनास में अपनी पत्नी को लेकर काफी कुछ कहा उन्होंने कहा कि मैं गर्व है कि प्रियंका चोपड़ा उनकी पत्नी है। इतना ही नहीं यह कहते हुए दोनों आपस में किस करते हैं।यह वीडियो सोशल मीडिया पर को पसंद किया जा रहा है।