‘इस लड़की का कुछ नहीं होगा’, अनन्या पांडे को लेकर बदल गई है एक्टर की सोच

‘इस लड़की का कुछ नहीं होगा’, अनन्या पांडे को लेकर बदल गई है एक्टर की सोच

हाल ही में IIFA अवॉर्ड्स 2022 टेलीकास्ट हुआ था, इस दौरान सोशल मीडिया पर कई फोटो-वीडियो वायरल हुए थे। इन्हीं में से एक थी अनन्या पांडे की परफॉर्मेंस। अनन्या पांडे के प्रशंसकों ने उनके प्रदर्शन को पसंद किया। इस बीच बॉलीवुड की एक-दो फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान ने भी इसे लेकर अपनी सोच बदली है। साथ ही यह पहली बार है जब केआरके ने अनन्या की तारीफ की है।

जी दरअसल केआरके ने एक बार अनन्या से कहा था कि ‘इस लड़की को कुछ नहीं हो सकता’, लेकिन अब केआरके की बातें बदल रही हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने आईफा अवॉर्ड्स के दौरान अनन्या की परफॉर्मेंस देखी थी, जिसके बाद उनकी बातें बदल गईं| केआरके द्वारा वहां अपनी बात बदलने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। दूसरी ओर केआरके ने अनन्या के बारे में ट्वीट किया और लिखा, ‘#IIFAAwards में उनका प्रदर्शन देखने के बाद, मैं @ananyapandayy के बारे में अपनी भविष्यवाणियां वापस लेता हूं!’

केआरके आगे लिखते हैं कि ‘इस लड़की को कुछ नहीं हो सकता। उसके पास 0 प्रतिभाएं हैं। वे चंकी पांडे के नाम पर ही आगे बढ़ेंगे। फिलहाल उन्हें इस ट्वीट को लेकर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है| उनके इस ट्वीट पर जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में कमेंट कर रहे हैं तो कुछ उनके खिलाफ भी नजर आ रहे हैं| इसमें एक यूजर ने लिखा, ‘आपने यहां कॉल किया’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘आप सही कह रहे हैं’। इसके अलावा उनके इस ट्वीट पर कई तरह की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं|

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *