यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बेटे शुभम बोले- पापा कभी मेरे स्‍कूल नहीं आए, उन्‍हें ये तक नहीं पता मैं कौन सी क्लास में था

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बेटे शुभम बोले- पापा कभी मेरे स्‍कूल नहीं आए, उन्‍हें ये तक नहीं पता मैं कौन सी क्लास में था

UP BJP Chief Bhupendra Chaudhary: यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भाजपा ने उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है। बता दें कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौधरी की नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है। योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी जाट समुदाय से आते हैं।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच भूपेंद्र चौधरी के बेटे शुभम चौधरी ने एक यूट्यूब न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, “मेरे पिता पार्टी के प्रति काफी समर्पित रहे, मेरे स्कूल के दिनों में उन्हें यह तक नहीं पता था कि मैं किस क्लास में पढ़ता था।”

शुभम चौधरी ने अपने पिता के संघर्ष पर कहा, “1989 में मेरे पिता विश्व हिंदू परिषद से जुड़ गये थे, इसके बाद 24 साल की उम्र में उन्होंने 1993 में भाजपा ज्वाइन कर ली थी। आगे उन्होंने पार्टी का विश्वास जीता, और भी कई अहम पदों की जिम्मेदारी उनके पास आईं।” शुभम ने कहा कि पार्टी ने जब-जब पिता जी पर विश्वास जताया, वो खरे उतरे।

12वीं तक पापा कभी मेरे स्कूल नहीं आए: शुभम चौधरी ने कहा कि मेरे पिता राजनीतिक व्यस्तता के चलते दिनभर बाहर ही रहते हैं। रात को ही वो घर आ पाते हैं। वहीं घर की जिम्मेदारियों को लेकर शुभम ने कहा कि पहली क्लास से लेकर 12वीं तक मेरे पापा कभी भी मेरे स्कूल नहीं आए। कभी जब कोई उनसे पूछता भी तो उन्हें नहीं पता होता था कि मैं किस क्लास में हूं।

पापा पार्टी के सच्चे सिपाही: शुभम ने कहा कि मेरे पिता पार्टी(भाजपा) के सच्चे सिपाही हैं, उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से पार्टी के प्रति समर्पित कर दिया। पार्टी आलाकमान ने उनपर विश्वास जताया और प्रदेश अध्यक्ष बनाया, इसके लिए सभी का आभार है।

भूपेंद्र चौधरी: भूपेंद्र चौधरी का जन्म साल 1966 में मुरादाबाद जिले के महेंद्री सिंकदरपुर गांव में हुआ था। वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता के तौर पर जाने जाते हैं। चौधरी किसान परिवार में ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से हासिल की और 12वीं तक की पढ़ाई मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से की।

भूपेंद्र चौधरी 1999 में मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। हालांकि पार्टी में उनका कद बढ़ता गया। वहीं 2016 में विधान परिषद सदस्य चुने गए। 2017 और 2022 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी दोनों सरकार में चौधरी कैबिनेट मंत्री रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *