Telangana: सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर वित्त मंत्री ने जिलाधिकारी की लगाई क्लास, अब राजनीति शुरू

Telangana: सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर वित्त मंत्री ने जिलाधिकारी की लगाई क्लास, अब राजनीति शुरू

Telangana: सीतारमण ने जिलाधिकारी से पूछा कि जो चावल खुले बाजार में 35 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है, वह एक रुपये में लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है, इसमें राज्य सरकार का कितना हिस्सा है? बताया जाता है कि इन सवालों का संतोषजनक जवाब जिलाधिकारी नहीं दे पाए

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने तेलंगाना यात्रा के दौरान कामारेड्डी के जिला के दौरे पर वहां के जिलाधिकारी की जमकर क्लास लगाई है। दरअसल कामारेड्डी जिले के डीएम साहब वित्त मंत्री को इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि उचित मूल्य की दुकानों के जरिए सप्लाई किए जाने वाले चावल में केंद्र और राज्य का का हिस्सा कितना है? बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत तेलंगाना के जहीराबाद संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शुक्रवार (02 सितंबर) को हिस्ला लिया। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कामारेड्डी के जिलाधिकारी से पूछा कि बिरकुर में उचित मूल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों गायब है?

उसके बाद निर्मला सीतारमण ने जिलाधिकारी से पूछा कि जो चावल खुले बाजार में 35 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है, वह एक रुपये में लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है, इसमें राज्य सरकार का कितना हिस्सा है? बताया जाता है कि इन सवालों का संतोषजनक जवाब जिलाधिकारी नहीं दे पाए।

वित्त मंत्री ने कहा- पीडीएस के तहत वितरित होने वाले 35 रुपये प्रति किलो के चावल में 30 रुपये केंद्र सरकार देती है

उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीडीएस के तहत वितरित होने वाले 35 रुपये प्रति किलो के चावल में 30 रुपये केंद्र सरकार देती है, चार रुपये राज्य सरकार देती है जबकि लाभुक से एक रुपया प्रति किलो लिया जाता है। वित्त मंत्री ने बताया कि मार्च-अप्रैल 2020 से राज्य सरकार और लाभार्थियों के किसी भी योगदान के बिना केंद्र 30 रुपये से 35 रुपये प्रति किलो वाला चावल लाभुकों को मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। जब कामारेड्डी जिले के जिलाधिकारी वित्त मंत्री के सवालों का सही ढंग से जवाब नहीं दे पाए तो वित्त मंत्री ने उन्हें अगले 30 मिनट में जवाब देने को कहा।

तेलंगाना सरकार के मंत्रियों ने किया पलटवार

वहीं वित्त मंत्री की इस यात्रा के बाद तेलंगाना सरकार की ओर से इस मसले पर पलटवार किया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने के लिए कह रहीं हैं, यह अनुचित है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एनएफएसए के तहत केवल 50 से 55 प्रतिशत कार्डधारकों को हर महीने तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दस किलोग्राम चावल की आपूर्ति करता है, बाकी का सारा खर्च तेलंगाना सरकार ही वहन करती है।

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘वित्त मंत्री को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, यह हास्यास्पद है। इससे प्रधानमंत्री का दर्जा गिरता है। वह ऐसे बात कर रही हैं जैसे सारा वितरित किया जाने वाला चावल केंद्र की ओर से ही दिया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर रखने के लिए कहना सही नहीं है।

जिलाधीश के साथ सीतारमण के बर्ताव से ‘स्तब्ध’ हूं : केटीआर

वहीं, तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामराव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक जिलाधीश को फटकार लगाए जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर आसीन लोगों का ऐसा बर्ताव ‘अखिल भारतीय सेवा के मेहनती अधिकारियों का मनोबल गिराएगा।’ केटीआर ने शुक्रवार की रात ट्वीट किया कि मैं कामरेड्डी के जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधीश के साथ वित्त मंत्री सीतारमण के बुरे बर्ताव से स्तब्ध हूं।

उन्होंने कहा सड़कों पर यह राजनीतिक तमाशा अफसरों का मनोबल गिराएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जितेश वी पाटिल के गरिमापूर्ण व्यवहार पर उन्हें मेरी तरफ से शुभकमानाएं।गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने तेलंगाना में एक पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) की दुकान के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जितेश पाटिल के कुछ सवालों का जवाब ना दे पाने के कारण उन्हें फटकार लगाई थी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *