कांग्रेस अध्यक्ष बनने के स’वाल पर राहुल गांधी का चौं’काने वाला बयान..

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के स’वाल पर राहुल गांधी का चौं’काने वाला बयान..

कन्‍याकुमारी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार के रोज़ पत्रकार वार्ता में संकेत दिए कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा,”मैं कांग्रेस अध्‍यक्ष बनूंगा या नहीं, यह जब पार्टी चुनाव होंगे तब स्‍पष्‍ट हो जाएगा. ” इस बारे में विस्‍तार से जानकारी दिए बिना उन्‍होंने कहा, “मैंने निर्णय ले लिया है, मैं बहुत स्पष्ट हूं, जब पार्टी के चुनाव होंगे तब जवाब दूंगा.” बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, “सभी संस्थान अब भाजपा के नियंत्रण में हैं और उनका विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.”

‘कांग्रेस को बचाने के लिए की जा रही यात्रा’ के आरोपों पर उन्‍होंने कहा, “भाजपा-आरएसएस अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन हम, लोगों से जुड़ने के लिए यह ‘यात्रा’ कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा’ यह समझने की कोशिश है कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और साथ ही भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश है.”राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई संदेश देने के सवाल पर कहा, ‘‘मेरे पास कोई संदेश नहीं है.” यहां ‘विवेकानंद पॉलिटेक्निक’ से 118 अन्य ‘भारत यात्रियों” और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को ‘भारत यात्री’ नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *