भाजपा के दावे पर शरद पवार ने विधायकों से की मीटिंग, मुट्ठी बंद करके…

मुंबई: महाराष्ट्र और देश की राजनीति में शरद पवार एक ऐसा नाम हैं जिनको सभी सम्मान के नज़रिए से देखते हैं. वो जो विचार रखते हैं और जिस तरह का राजनीतिक विश्लेषण करते हैं उसे सटीक माना जाता है. उनकी उम्र 82 साल की हो गई है लेकिन वो आज भी आत्मविश्वास से भरपूर हैं. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार के सबसे मज़बूत स्तम्भ हैं.
ख़बर है कि महाविकास अघाड़ी के कुछ विधायकों ने उनके घर जाकर उनसे दो घंटे तक बात की. पाँच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. जब बैठक के बाद विधायक बाहर निकले तो शरद पवार खड़े हुए और दोनों हाथ ऊपर कर मुट्ठी बंद कर कहा कि घबराने की ज़रूरत नहीं है, हम अपने राज्य में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा वैचारिक विरोधी है लेकिन उनसे भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि दिन के 24 घंटे काम करने की तैयारी, योजनाओं की मार्केटिंग और चुनावी रणनीति जैसे कई गुण हैं, जिसे बीजेपी नेताओं से सीखने की आवश्यकता है. साथ ही शरद पवार ने युवा विधायकों को को-ऑपरेटिव सेक्टर और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ने का भी मंत्र दिया.
दूसरी ओर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि अगले चुनाव में भाजपा अपने दम सरकार बनाएगी. उन्होंने महा विकास अघाड़ी की सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया.