PM Modi Gujarat Live: पीएम मोदी बोले- लोगों ने मेरी जाति को देखे बिना मुझे चुनाव जिताया; मंदिर में पूजा भी की

खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी मध्य प्रदेश में ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे, जो महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को
गुजरात के मोढेरा में सूर्य मंदिर में 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लाइट एंड साउंड शो का पीएम मोदी ने भी आनंद लिया।
#WATCH | PM Modi observes the 3D projection mapping light and sound show at the Surya Mandir in Modhera, Gujarat pic.twitter.com/Gnigov1fvP
— ANI (@ANI) October 9, 2022
पीएम मोदी ने कही यह बड़ी बात
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य के लोगों ने उन्हें पिछले दो दशकों से आशीर्वाद दिया है और उनकी जाति को देखे बिना उन्हें वोट दिया है। पीएम ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के लोगों ने मेरी जाति को देखे बिना, मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना पिछले दो दशकों से मुझे आशीर्वाद दिया है। गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनाव महत्वपूर्ण हैं, जिसका उद्देश्य पीएम मोदी के गृह राज्य में सत्ता बनाए रखना है, जबकि कांग्रेस को राज्य में 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद जीत की उम्मीद है।
#WATCH | 3D projection light and sound show underway at Surya Mandir in Modhera, Gujarat
(Source: DD) pic.twitter.com/I7RDBYluDi
— ANI (@ANI) October 9, 2022
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोढेरा के सूर्य मंदिर में 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/vnRD8suwWq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates 3D projection light and sound show explaining the importance of Surya Mandir in Modhera, Gujarat.
(Source: DD) pic.twitter.com/LZNtgch8JO
— ANI (@ANI) October 9, 2022
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offered prayers at Modheshwari Mata Temple in Modhera, Gujarat. pic.twitter.com/OohbqUtxUm
— ANI (@ANI) October 9, 2022
पैदा करेंगे: पीएम
उन्होंने कहा कि गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है। वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है। ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे।