पटना: सरेआम महिला टीचर किडनैप, ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधी उठा ले गया लड़की

बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां हथियार के बल पर एक 22 साल की ट्यूशन टीचर का अपहरण हुआ है। अपहरण के दौरान जब परिवार वालों ने उसको बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन पर लगातार पांच से छह राउंड फायरिंग कर दी। वही वारदात के
बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां हथियार के बल पर एक 22 साल की ट्यूशन टीचर का अपहरण हुआ है। अपहरण के दौरान जब परिवार वालों ने उसको बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन पर लगातार पांच से छह राउंड फायरिंग कर दी। वही वारदात के पीछे अब तक पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद अफरोज का हाथ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
वहीं इस मामले की जांच पड़ताल कर रही फुलवारी शरीफ की पुलिस का कहना है कि युवती एक ट्यूशन टीचर के तौर पर काम करती है और वहां निश्चित संख्या में कुछ बदमाशों ने पहुंचकर देर रात घटना को अंजाम दिया। इस बीच जब सभी आरोपी लड़की का अपहरण करने लगे तो घर वालों ने शोर मचाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पांच से छह राउड गोली चलाकर उन्हें खामोश होने पर मजबूर कर दिया।
वहीं युवती के अपहरण से गुस्साए लोगों ने इलाके में घटना के बाद जमकर हंगामा किया और इसकी पूरी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर बड़ी मशक्कत से उन्हें शांत कराया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार बदमाशों की तस्वीरें इकट्ठा की जा रही है और उनकी पहचान की कोशिश की जारी है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव पूर्ण माहौल है और लोगों में बदमाशों के खिलाफ गुस्सा भी है। खबरों की मानें तो बंदूक की नोक पर बदमाशों ने युवती का अपहरण किया था। वह इस मामले में जांच पड़ताल कर रही पुलिस को पड़ोस में रहने वाले फिरोज पर भी शक है। छानबीन में सामने आया कि युवती फिरोज के घर में पढ़ाने जाया करती थी। वही शक के आधार पर फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।