नूपुर शर्मा को मारने आया पाकिस्तानी रिजवान तहरीक-ए-लब्बैक का मेंबर, इसी ने रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ी थी

नूपुर शर्मा को मारने आया पाकिस्तानी रिजवान तहरीक-ए-लब्बैक का मेंबर, इसी ने रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ी थी

Pakistani Citizen Nupur Sharma: नूपुर शर्मा को मारने के लिए आया पाकिस्तानी घुसपैठिया रिजवान अशरफ तहरीक-ए-लब्बैक (Tehreek-e-Labbaik) के कहने पर ही भारत आया था. ये वही रिजवान अशरफ है जिसने साल 2021 में पाकिस्तान के लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ी थी। इस मामले में इसे जेल भी हुई थी.

जांच एजेंसी को पता चला है कि पाकिस्तानी घुसपैठिया तहरीक-ए-लब्बैक का मेंबर है और इसी कट्टरपंथी संगठन के कहने पर ही वो नूपुर शर्मा को जान से मारने के लिए भारत की सीमा में घुस आया था जिसे 16 जून की रात के दिन BSF ने हिंदुमलकोट बॉर्डर से पकड़ लिया था

पूरा प्लान सेट करके भारत घुसा था: पता चला है कि तहरीक-ए-लब्बैक ने पूरी प्लानिंग की और उसके बाद रिजवान अशरफ को नूपुर शर्मा का गला काटकर उनकी हत्या करने के लिए भारत भेजा था. अब IB, मिलिट्री एजेंसी और BSF इ साथ पुलिस रिजवान के लोकल कनेक्शन की तलाश कर रही है.

रिजवान के पास से 11 इंच के दो चाकू और मजहबी किताब मिली थी, वह गूगल मैप के सहारे भारत बॉर्डर के अंदर घुस आया था. उसके पास भारत का नक्शा भी था. रिजवान जब पकड़ा गया तब उसने कहा था कि “मुझे नहीं मालूम वो कहा रहती है लेकिन मैं नूपुर शर्मा को मारने आया हूँ’ BSF को पहले लगा कि पाकिस्तानी घुसपैठिया आननफानन में भारत घुस आया है लेकिन अब पता चला है कि तहरीक-ए-लब्बैक ने पूरी प्लानिंग के तहत उसे नूपुर शर्मा का कत्ल करने के लिए भेजा था. जो भारत में बैठे गद्दारों की मदद से नूपुर तक पहुंच जाता। इसी लिए अब जांच एजेंसियां आरोपी के लोकल कनेक्शन के बारे में भी पता लगा रही है. जो भारत में उसकी मदद करने वाले थे.

लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ी थी:

पिछले साल पाकिस्तान के लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमे एक आरोपी रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ देता है. इस घटना के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद लाहौर पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वो आरोपी और कोई नहीं बल्कि यही रिजवान है जो पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन की साज़िश के तहत नूपुर शर्मा को मारने के लिए भारत घुस आया है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *