केरल के राज्यपाल ने दिलाई एमबी राजेश को मंत्री पद की शपथ, विधानसभा अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

केरल के राज्यपाल ने दिलाई एमबी राजेश को मंत्री पद की शपथ, विधानसभा अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। CPI(M) नेता और केरल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एमबी राजेश ने मंगलवार को एलडीएफ सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सुबह 11 बजे राजभवन में 51 वर्षीय राजेश को मंत्री पद की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, उनके कैबिनेट सहयोगी और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन भी मौजूद रहे। हालांकि, उनके विभाग की घोषणा बाद में की जाएगी।

शनिवार को दिया था अध्यक्ष पद से इस्तीफा
दरअसल, केरल के पलक्कड़ जिले की त्रिथला विधानसभा सीट से एमबी राजेश पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया था। सत्तारूढ़ माकपा द्वारा उन्हें सरकार में मंत्री नियुक्त करने के निर्णय के बाद राजेश ने शनिवार को विधनसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

शमसीर को बनाया जाएगा विधानसभा अध्यक्ष
माकपा ने पिछले हफ्ते पार्टी के नवनियुक्त राज्य सचिव एम वी गोविंदन के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की घोषणा की थी। राजेश के स्थान पर पार्टी की राज्य समिति के सदस्य और थलास्सेरी के विधायक ए.एन. शमसीर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा। पिछले सप्ताह माकपा का राज्य सचिव नियुक्त किए जाने के बाद गोविंदन के त्यागपत्र के बाद यह फेरबदल हुआ है। अपने इस्तीफे के बाद राजेश ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है।

राज्यपाल ने स्वीकार किया था इस्तीफा
बता दें कि केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने शनिवार को आबकारी और स्थानीय स्वशासन मंत्री एमएन गोविंदन का इस्तीफा स्वीकार किया था। गोविंदन ने शुक्रवार रात को अपना इस्तीफा भेजा था। हाल ही में, उनको भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी माकपा के नए राज्य सचिव के रूप में चुना गया है।

कौन हैं एमबी राजेश
सीपीआई एम नेता एमबी राजेश ने 2009 और 2014 में दो बार लोकसभा चुनाव जीता है। स्कूल के दिनों में ही वह एसएफआई से जुड़ गए थे। इसके बाद वह एसएफआई के केरल राज्य कमेटी से सदस्य बन गए। वह एसएफआई की केंद्रीय समिति के भी उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *