कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार, प्रशांत किशोर की रणनीति से..

नई दिल्ली: ख़बर है कि जवाहर लाल नेहरु विश्विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीपीआई का दामन छोड़ कांग्रेस में आ सकते हैं. वामपंथी विचारधारा के कन्हैया जल्द ही सेंटरिस्ट हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनका कांग्रेस में आना पक्का हो चुका है बस कुछ औपचारिकताएं हैं जो पूरी की जा रही हैं. दूसरी ओर मशहूर स्ट्रेटेजिस्ट प्रशांत किशोर पर्दे के पीछे से कांग्रेस के लिए रणनीति बना रहे हैं.
ख़बर ये भी है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार से मुलाक़ात की है. लम्बे समय से कन्हैया कांग्रेस के संपर्क में रहे हैं. कन्हैया कुमार की पूरे देश में पॉपुलैरिटी मानी जाती है. वह 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में आ सकते हैं.
कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने कन्हैया की छवि को लेकर विचार-विमर्श किया है. दूसरी ओर कन्हैया कुमार सीपीआई से नाराज़ भी चल रहे हैं. कांग्रेसी नेता मानते हैं कि अगर कन्हैया उनकी पार्टी में आ जाते हैं तो बिहार में कांग्रेस को एक बड़ा नेता मिल जाएगा. पार्टी बिहार में एक मज़बूत जनाधार खड़ा कर सकती है.
कन्हैया को कांग्रेस में शामिल कराने को लेकर कोशिशें हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी के ज़रिए भी हुई हैं. ऐसी ख़बरें हैं कि जिग्नेश ने कन्हैया से बात की है. जिग्नेश भी कांग्रेस में आ सकते हैं, गुजरात चुनाव से पहले ऐसा होने की संभावना दिख रही है कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी की युवाओं में अच्छी पकड़ है और वे जब अपनी बात कहते हैं तो सीधे भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व को निशाना बनाते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस उन्हें अपने पक्ष में लाना चाहती है.