भारत की विदेश नीति के मुरीद हुए इमरान खान, रैली के दौरान चला दिया जयशंकर का वीडियो

भारत की विदेश नीति के मुरीद हुए इमरान खान, रैली के दौरान चला दिया जयशंकर का वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की दिल खोलकर तारीफ की है. एक तरफ इमरान ने भारत को सही मायनों में स्वतंत्र देश बताया है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान की ये सरकार अमेरिका के सामने झुक गई है.

भारत के साथ इस समय पाकिस्तान भी अपनी आजादी के 75 वर्ष मना रहा है. लेकिन एक तरफ जहां भारत में जश्न का माहौल है, पाकिस्तान चिंता में डूबा हुआ है. अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है, विदेशी मुद्रा खत्म हो रही है और महंगाई लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. आंकड़े तो इस बात की तस्दीक कर ही रहे हैं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी इन बातों पर जोर दे रहे हैं. वे तो एक कदम आगे बढ़कर भारत की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. रैलियों में भारत के मंत्रियों के वीडियो चला रहे हैं.

भारत सही मायनों में स्वतंत्र देश- इमरान: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान खान लाहौर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ ही स्वतंत्रता मिली थी. लेकिन अगर नई दिल्ली अपने खुद के फैसले ले सकती है, अपनी लोगों के जरूरत के मुताबिक स्टैंड ले सकती है, हमारी सरकार क्यों पीछे रह जाती है. इसके बाद इमरान खान ने रैली में रूसी तेल का जिक्र किया और उसको लेकर जो भारत ने स्टैंड लिया, उसकी दिल खोलकर तारीफ की.

मेरिका से नहीं डरता भारत- इमरान: इमरान खान ने बताया कि अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि हिंदुस्तान रूस से तेल ना खरीदे. लेकिन फिर भी भारत ने अपने लोगों की जरूरत को देखते हुए रूस से सस्ता तेल लिया, अमेरिका को स्पष्ट संदेश दिया और पूरी दुनिया को दिखा दिया कि एक असल स्वतंत्र देश कौन सा होता है.

वीडियो दिखाने के बाद इमरान खान ने दावा किया कि उनकी पिछली सरकार ने भी रूस से सस्ते तेल के लिए बात कर ली थी, लेकिन फिर जब ये आयात की हुई सरकार सत्ता में आई, ये अमेरिका के सामने झुक गई और पाकिस्तान को रूस से सस्ता तेल नहीं मिल पाया.

पहले भी इमरान ने की तारीफ: वैसे ये कोई पहली बार नहीं है इमरान खान ने इस अंदाज में भारत की तारीफ की हो. इससे पहले मई महीने में इमरान ने भारत की विदेश नीति को लेकर कहा था कि अमेरिका कभी भी भारत पर दबाव नहीं बना सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत एक स्वतंत्र देश है, उसकी एक स्वतंत्र विदेश नीति है. इमरान ने ये भी कहा था कि भारत, रूस से हथियार ले रहा है, तेल ले रहा है, लेकिन अमेरिका कुछ नहीं कर सकता क्योंकि हिंदुस्तान पूरी तरह स्वतंत्र है. अब एक बार फिर विदेश नीति को लेकर ही इमरान ने एक तरफ भारत की तारीफ की है तो अपने ही देश को नीचा दिखा दिया है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *