Gujarat: अमित शाह ने NRI गुजरातियों से की भाजपा के दूत बनने की अपील, पूर्व की सरकारों पर कही ये बड़ी बात

Gujarat: अमित शाह ने NRI गुजरातियों से की भाजपा के दूत बनने की अपील, पूर्व की सरकारों पर कही ये बड़ी बात

अमित शाह ने कहा कि गुजरात के सीएम के रूप में भी पीएम मोदी ने विकास को नई दिशा दी। उन्होंने जनता में एक विश्वास पैदा किया कि वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की बुराइयों के बिना चुनावी राजनीति संभव है। उन्होंने आपदा को अवसर में बदलना सिखाया।

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी लांमबंदी शुरू कर दी है। भाजपा भी इस लड़ाई के लिए तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी क्रम में शनिवार को राजधानी अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विदेशों में बसे गुजरातियों से बड़ी अपील की। उन्होंने कहा कि विदेशों में बसे गुजरातियों (एनआरजी) ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी की जीत में अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि इन लोगों को गुजरात के गांवों के निवासी रोल मॉडल के रूप में जानते हैं। उन्होंने एनआरजी से अपील करते हुए कहा कि ‘मुझे पता है कि आपके संदेश का आपके गांव में बहुत महत्व है। मैं आपसे भाजपा और नरेंद्रभाई के संदेश और देश के विकास के संदेश को फैलाने की अपील करता हूं।’

अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गृहमंत्री शाह ने विदेशों में रहने वाले गुजरातियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां भी गुजराती बसे हैं, उन्होंने उन राष्ट्रों को गौरवान्वित किया है और न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया के विकास में योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि साल 1990 के बाद से जब भी चुनाव हुए गुजरात के लोगों ने भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन जीतों में विदेशों में रहने वाले गुजरातियों की भी अहम भूमिका है। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने गुजरात के विकास के लिए किए गए कामों को भी गिनाया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार ने गुजरात के विकास के लिए काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात को विश्व स्तर पर पहचान दी है।

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात के सीएम के रूप में भी पीएम मोदी ने विकास को नई दिशा दी। उन्होंने जनता में एक विश्वास पैदा किया कि वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की बुराइयों के बिना चुनावी राजनीति संभव है। उन्होंने आपदा को अवसर में बदलना सिखाया।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम के रूप में और फिर देश के पीएम के रूप में दिखाया है कि कैसे कानून-व्यवस्था में सुधार करना है और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के साथ राज्य को आतंक-मुक्त बनाना है। इसके अलावा उन्होंने हमें बिना किसी हिचकिचाहट के विश्व में अपनी सांस्कृतिक विरासत को विश्व भर में दिखाना बताया है। इस दौरान शाह ने उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की प्रचंड जीत का दवाला देते हुए जातिवाद और वंशवाद पर चोट की। उन्होंने कहा आज सभी वंशवाद की राजनीति करने वाले दल हार रहे हैं।

अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों की तुलना में बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं, जिन्होंने हम पर शासन किया।

इस दौरान अमित शाह ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि आज का भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जबकि कांग्रेस की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार नीतिगत पक्षाघात से पीड़ित थी। कांग्रेस सरकार में आतंकवादी हमले नियमित रूप से होते थे। वहीं, अब के भारत में आतंक का सामना सर्जिकल स्ट्राइक से किया जाता था।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *