42 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद

42 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद

बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 42 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

बिहार में शराबबंदी के बाद नशीली पदार्थों की तस्करी काफी बढ़ गई है. इसी क्रम में समस्तीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में गांजा, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. दलसिंहसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कामख्या एक्सप्रेस से गांजा लेकर बेगूसराय में तस्कर उतरा है और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से दलसिंहसराय की ओर आ रहा है.

इस सूचना पर पुलिस ने ढेपुरा स्थित एनएच 28 के पास बैरिकैरिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार की जब जांच की गई तो उसमें से 42 किलो गांजा बरामद हुआ.

इसके साथ ही कार में बैठे पांच लोगों की तलाशी ली गई, तो उनमें से दीपक कुमार के पास से एक पिस्टल, दस जिंदा कारतूस, दो मैगजीन बरामद हुआ. इसके अलावा तस्करों के पास से पुलिस ने 12640 रुपये और चार मोबाइल भी बरामद किया है.

डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि तस्करों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पूछताछ में बताया कि असम से गांजा की तस्करी कर दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, बिथान और समस्तीपुर में धंधेबाजों को सप्लाई करता था.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *