कांग्रेस MP अब्दुल खालिक का विवादित बयान, मुगलों और हिंदुस्तान पर कही ऐसी बात

Abdul Khalek On Mughals: कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक (Abdul Khalek) का मुगलों पर दिया विवादित बयान चर्चा का विषय बन गया है. अब्दुल खालिक ने कहा कि मुगलों ने देश का नाम हिंदुस्तान रखा.
MP Abdul Khalek Cotrolversial Remarks: असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने विवादित बयान दिया है. सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि मुगलों ने भारत को एक रोडमैप दिया. मुगलों ने देश का नाम हिंदुस्तान रखा. मुगलों ने ही देश को पहली बार हिंदुस्तान कहकर संबोधित किया था. उन्होंने आगे कहा
कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक की सफाई: हालांकि, सांसद अब्दुल खालिक के बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने सफाई भी दी. कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि मैंने ट्वीट नहीं किया. एक ट्वीट के ऊपर मैंने कमेंट किया था. अब वो वायरल हो गया तो मैं क्या कर सकता हूं. हां मैं ये अभी भी कहता हूं कि मुगल शासकों ने ही हिंदुस्तान को पहली बार हिंदुस्तान कहा था. उससे पहले किसी ने इस देश को हिंदुस्तान नहीं कहा था. पहले छोटे-छोटे राज्य होते थे. मुगल शासन में भारत का एक शेप बन गया. जहां पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सब है.
मुगलों पर गर्व की बात सांसद ने दोहराई: सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि इतना सब होने के बाद अगर मैंने कहा कि मुगलों के होने का मैं गर्व करता हूं तो इसमें मैंने क्या गलती की. असम आज देश का हिस्सा है और सराईघाट की जंग हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी.
गौरतलब है कि असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने एक ट्वीट पर कमेंट किया था और उसमें मुगल शासकों की तारीफ की थी. जिसके बाद वो वायरल हो गया. कई लोगों ने इस ट्वीट के लिए सांसद अब्दुल खालिक की आलोचना की है.
हालांकि सांसद अब्दुल खालिक मुगलों पर गर्व करने वाली अपनी बात पर अभी भी अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस देश को भारत तो पहले ही कहा जा चुका था लेकिन हिंदुस्तान पहली बार मुगलों के समय में ही कहा गया.