BJP में नहीं जा रहे आनंद शर्मा, कहा- 51 साल बिताए, अब छोड़ने का सवाल नहीं

BJP में नहीं जा रहे आनंद शर्मा, कहा- 51 साल बिताए, अब छोड़ने का सवाल नहीं

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह विचार और सुधार करने का समय है। सबसे उच्च पदों पर सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पार्टी का ऋणि हूं। मैं पार्टी के लिए किसी भी पद पर काम करना जारी रखूंगा।’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि वह कांग्रेस के प्रचार में लगे रहेंगे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के देश में दोबारा तैयार होने की बात कही है। शर्मा ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की संचालन समिति के पद से इस्तीफा दे दिया था। पहाड़ी राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

बुधवार को शर्मा ने कहा कि यहां उन्होंने 51 साल बिताए हैं और जीवन के इस अंतिम पड़ाव पर पार्टी छोड़ने का सवाल नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह विचार और सुधार करने का समय है। सबसे उच्च पदों पर सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पार्टी का ऋणि हूं। मैं पार्टी के लिए किसी भी पद पर काम करना जारी रखूंगा।’ हालांकि, इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए सामूहिक सोच और फैसले लेने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह सब कांग्रेस का हिस्सा रहा है। हालांकि, बीते सालों में यह कम हो गया है। कांग्रेस अभी भी वह पार्टी है, जहां हम विचार विमर्श करते हैं।’

शर्मा ने कहा, ‘किसी भी चिंता की बात के बारे में पार्टी को सूचित करना मेरी जिम्मेदारी है। अब यदह मामला मेरे और AICC अध्यक्ष के बीच है।’ कुछ समय पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी। इसपर उन्होंने कहा कि वह पुराने विचार रखते हैं, ‘जहां एक व्यक्ति के अपने विरोधियों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं।’

बताया कैसे होगा कांग्रेस में सुधार
बुधवार को शिमला पहुंचे शर्मा ने पार्टी की प्रदेश प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह से मुलाकात की। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हमने मुद्दे उठाए हैं और उन मुद्दों पर पहले भी कई बैठकों में बात हो चुकी है। कई मुद्दे सुलझ गए हैं और कुछ बाकी हैं। ऐसा लगता है कि अगर हम कुछ आंतरिक बदलाव करेंगे, तो कांग्रेस का दोबारा तैयार और मजबूत होना तय है।’

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *