राधा-कृष्णा की अश्लील तस्वीर बेच बुरी फंसी Amazon कंपनी, बहिष्कार की उठी मांग, यूजर्स ने उड़ाए धज्जियां

राधा-कृष्णा की अश्लील तस्वीर बेच बुरी फंसी Amazon कंपनी, बहिष्कार की उठी मांग, यूजर्स ने उड़ाए धज्जियां

नई दिल्लीः- Boycott Amazon: ट्विटर पर एक बार फिर से बायकॉट की मुहिम छिड़ी है और इस बार निशाने पर है ई कॉमर्स कंपनी अमेजन। दरअसल अमेजन पर आरोप है कि जन्माष्टमी के दिन राधा कृष्ण की ऐसी तस्वीरें बिक्री के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर डाली हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं। अब इसे लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है और अमेजन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हिंदू जनजागृति समिति के मुताबिक ये पेंटिंग अमेजन के साथ साथ एक्जॉटिक इंडिया की वेबसाइट पर भी बिक रही है। अमेजन के साथ इस कंपनी के खिलाफ भी शिकायत की गई है। समिति के मुताबिक विरोध बढ़ने पर अमेजन ने ये पेंटिंग अपने प्लेटफॉर्म से हटा दी है।

Boycott Amazon: बहिष्कार की उठी मांग:
खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी का जमकर विरोध हो रहा है और बायकॉट अमेजन ट्रेंड में है। सोशल मीडिया पर हिंदु जागृति संगठन ने जानकारी दी कि फिलहाल अमेजन और एग्जॉटिक इंडिया दोनो के प्लेटफॉर्म से ये पेंटिंग हटा ली गई है। ये पेंटिंग जन्माष्टमी सेल के नाम से वेबसाइट पर उपलब्ध थी। हिंदू संगठनों के मुताबिक पेटिंग को प्लेटफॉर्म से हटाना काफी नहीं दोनो कंपनियों को सामने आकर इस मामले में माफी मांगनी होगी।

सोशल मीडिया पर उड़ी अमेजन की धज्जियां:
Boycott Amazon सोशल मीडिया पर अमेजन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यूजर्स का कहना है कि जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है। एक हिंदू जनजागृति नेता ने ट्वीट कर लिखा-बेईमान अमेज़न लगातार भारत के राष्ट्रीय और धार्मिक प्रतीकों और देवताओं का अनादर कर रहा है! यह जरूरी है कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए आक्रामक रुख अपनाएं कि @amazonIN ऐसी गतिविधियों में शामिल न हो। तमाम तरीके के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पहले भी कई बार विवादों में रही है अमेजन:
आपको बता दें कि अमेजन पर पहले भी कई बार धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। 2019 में भी कंपनी के खिलाफ एक केस तब दर्ज हुआ था जब अमेजन यूएस की वेबसाइट पर रग और टॉयलेट कवर पर देवी देवताओं के चित्र लगाकर उन्हें बिक्री के लिए रखा गया था। मामले में जिस दूसरी कंपनी पर लोगों का गुस्सा फूटा है वह बैंग्लुरू स्थित कंपनी है। ये कंपनी अमेजन पर पेटिंग बिक्री के लिए पेश करती है। ट्विटर पर इस कंपनी को लेकर भी लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *