बारिश के कारण टेक कंपनियों को 225 करोड़ रुपये का नुकसान, मुख्यमंत्री बोम्मई करेंगे मामले पर चर्चा

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु टेक कंपनियों का हब है। भारी बारिश के कारण शहर में जगह जगह पानी भर गया है। मौसम विभाग की ओर से 7 सितंबर तक अलर्ट जारी किया गया है। भीषण ट्रैफिक जाम के कारण लोग आफिस तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और जो पहुंच रहे हैं उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके कारण हुए नुकसानों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने टेक कंपनियों को आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, ‘जलजमाव के कारण हुई कठिनाइयों पर हम IT कंपनियों के साथ बात करेंगे। बारिश के कारण हुई क्षति व मुआवजे पर चर्चा करेंगे।’ दरअसल यहां की IT कंपनियों को बारिश व जलजमाव के कारण 225 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बता दें कि IT कंपनियों ने मुख्यमंत्री से आउटर रिंग रोड मामले पर आने वाली मुश्किलों का समाधान करने को कहा था।
लगातार हुई भारी बारिश के कारण बेंगलुरु की सड़कें जलमग्न हो गईं और भयंकर ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कोरमंगला समेत बेंगलुरु के अनेक हिस्सों में सामान्य जनता बारिश के कारण हुए ट्रैफिक जाम से परेशान है। स्थानीय लोगों में से एक ने बताया कि भारी बारिश के कारण शहर में जगह-जगह पानी भर गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार मंगलुरु में मराठाहल्ली-सिल्क बोर्ड जंक्शन रोड के पास बारिश के बाद जलभराव हो गया। ऐसे में जलभराव वाली सड़क पर एक व्यक्ति बुरी तरह फंस गया जिसे बचाने के लिए स्थानीय सुरक्षा गार्डों को आगे आना पड़ा।
बेंगलुरु के कई इलाकों में नौकाएं भेजी गई हैं। यहां का सबसे अधिक प्रभावित इलाका इलेक्ट्रानिक सिटी, मराथाहल्ली, आउटर रिंग रोड, महादेवापुर, व्हाइटफील्ड और बोम्मनाहल्ली है। मुख्यमंत्री बासावारा बोम्मई ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु में भारी बारिश हुई जिसके कारण महादेवापुर और बोम्मनहल्ली क्षेत्रों में 30 इलाकों में क्षति पहुंची है। दोनों ही जगहों पर आइटी की बड़ी बड़ी कंपनियां हैं। मुख्यमंत्री ने बताया, ‘इन इलाकों में सहायता के लिए SDRF की दो टीमें रवाना कर दी गई हैं। हर टीम में 30 लोग हैं जो प्रभावित इलाकों में रहेंगे। सड़कों पर जमे पानी निकालने के भी आदेश दे दिए गए हैं। ‘ दस दिनों से यहां हो रही भारी बारिश के कारण लोग आफिस नहीं पहुंच पा रहे। आउटर रिंग रोड पर मौजूद कंपनियों ने अपने स्टाफ को घर से काम करने की इजाजत दे दी है।