तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन की एंट्री वीडियो वायरल, खुशी में लोगों ने खेला गरबा…

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ही ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। शो के ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखते हैं। यही वजह है कि यह कॉमेडी शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन कुछ समय से दर्शक शो में दयाबेन को मिस कर रहे थे. सभी लंबे समय से उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि उनके आने की खबरें कई बार सामने भी आईं, लेकिन बाद में फैंस मायूस हो गए। लेकिन अब आपको खुश होना चाहिए क्योंकि दयाबेन आखिरकार शो में एंट्री करने वाली हैं. ‘गोकुलधाम’ में दया की एंट्री को लेकर एक वीडियो सामने आया है। यहां देखें वीडियो..
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो में आप जेठालाल को सुंदरलाल से फोन पर बात करते हुए देख सकते हैं। दूसरी ओर, सुंदरलाल उन्हें खुशखबरी देता है और कहता है कि दयाबेन मुंबई आ रही है और वह उसे खुद लाएगा। फिर वीडियो में गोकुलधाम के गेट पर किसी की परछाई दिखाई देती है और फिर गुजराती साड़ी और सादी चप्पल पहने एक महिला चलती नजर आती है।
इस गेटअप से अब ये साफ हो गया है कि दयाबेन अब शो में वापस आ गई हैं, जो सभी के लिए बेहद खुशी की बात है| इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं दयाबेन के लौटने पर न सिर्फ जेठालाल बल्कि पूरा गोकुलधन खुशी से झूम उठा|