VIDEO – सोनाक्षी के सामने शाहिद कपूर ने बताया एक्टिंग छोड़ सकते हैं मगर से’ @क्स नहीं

बॉलीवुड में अपनी चॉकलेट लुक की वजह से करोड़ो लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले शाहिद कपूर। एक्टिंग और डांसिंग में तो परिपूर्ण है ही मगर उनकी हाज़िर जवाबी वाला गुण भी लोगों को काफी आकर्षित करता है। आपको उनके हाज़िर जवाबी वाले गुण के बारे में ज़्यादा जानना हो तो करण जौहर का शो कॉफी विथ करण का वो एपिसोड देखलो जिसमें शाहिद कपूर ने हिस्सा लिया था। यह एपिसोड काफी ज्यादा पापुलर हुआ था आज भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। खेर हो भी क्यों न करण ने शहीद से सवाल ही ऐसा पूछ लिया था।
Sonakshi’s laugh is HILARIOUS ! ?????? @shahidkapoor @sonakshisinha @karanjohar
.
.
.
.#shahidkapoor #koffeewithkaran #karanjohar #sonakshisinha pic.twitter.com/lfTqG7zE3e— shahidkapoors (@shahidkapoort) May 4, 2020
दरअसल फटाफट जवाब देने वाले राउंड में करण ने शाहिद कपूर से सवाल पूछ लिया कि अगर उन्हें एक्टिंग और से क्स में से किसी एक को छोड़ना पड़े तो क्या छोड़ना ज़्यादा आसान होगा ? शाहिद कपूर ने अपनी साफगोई और हाजिर जवाबी की दिखाते हुए कहा था कि उनके लिए एक्टिंग छोड़ना ज़्यादा आसान होगा। शाहिद का यह जवाब सुनकर पास बैठी सोनाक्षी सिन्हा हैरान हो गयी। इस पर शहीद ने उनकी ऊपर मामला ढोलते हुए कहा इस पर तुम क्या जवाब दोगी?
वहीं अगर काम की बात करें तो शाहिद की आखरी फ़िल्म कबीर सिंह रिलीज हुई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। हाल ही में शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म जर्सी है जो तेलगु फ़िल्म जर्सी की रिमेक होगी। इस फिल्म में शहीद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका में नज़र आएंगे। बता दें की शाहिद इससे पहले दिल बोले हड़प्पा में क्रिकेटर की भूमिका में नज़र आये थे। इस फ़िल्म में उनकी को स्टार रानी मुखर्जी थी।