बिना फिल्मों में काम किए करोड़ों कमाती हैं मलाइका अरोड़ा!!

बिना फिल्मों में काम किए करोड़ों कमाती हैं मलाइका अरोड़ा!!

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की उन सेलेब्रिटीज में से हैं जिनके एक्टिंग करियर के बारे में कोई बात ना ही की जाए तो ठीक है. जी हां, मलाइका ने जिन एक-दो गिनी चुनी फिल्मों में काम किया है, बॉक्सऑफिस पर उनका डब्बा गोल ही रहा हालांकि करियर बचाने के लिए मलाइका ने डांसिंग का रास्ता अपनाया और सही समय पर एक्टिंग छोड़कर डांस में रम गईं. चाहे शाहरुख खान के साथ दिल से में फिल्माया गया छैया छैया गाना हो या फिर सलमान खान के साथ मुन्नी बदनाम गाना हो, मलाइका ने अपने लटके-झटके से सबका दिल तो लूट ही लिया बल्कि इनके फिल्मी करियर को भी नई दिशा मिल गई.

करोड़ों की मालकिन हैं मलाइका

वैसे मलाइका का नाम ऐसे सेलेब्स की लिस्ट में भी शामिल है जिन्होंने बिना ज्यादा फिल्मों में काम किए ही करोड़ों की संपत्ति बना डाली. जी हाँ, आपको यकीन नहीं होगा लेकिन आइटम नंबर के लिए मशहूर मलाइका के पास इतनी नेटवर्थ है जिसे सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका के पास तकरीबन 100 करोड़ की संपत्ति है और महीने में 70 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक कमा लेती हैं.

मलाइका करोड़ों की दौलत कमाती कहां से आती है तो अब ये भी जान लीजिए. दरअसल, आइटम नंबर्स के अलावा मलाइका रियलटी शो जज करती हैं जिसके एक एपिसोड की फीस 6-7 लाख रुपये है. इसके अलावा वह मुंबई में एक योग स्टूडियो भी चलाती हैं जिसमें कई सेलेब्स योग सीखने आते हैं. इसके अलावा मलाइका एक फूड स्टार्टअप की भी ओनर हैं जो हेल्दी लिविंग को प्रमोट करता है.

मुंबई में है 14 करोड़ का घर

मलाइका ब्रांड एंडोर्समेंट भी करके करोड़ों रुपये कमा लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में उनके पास एक आलीशान फ्लैट है जिसकी कीमत तकरीबन 14 करोड़ रुपये है. इन दिनों मलाइका अपने शो मूविंग इन विद मलाइका की वजह से सुर्ख़ियों में हैं जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *