कुब्रा ने सुनाया अपना दर्द, कहा: महज 17 साल की उम्र में अंकल ने जांघ सहलाई, फिर बनाए संबंध बदले में दिए मम्मी को पैसे….

कुब्रा ने सुनाया अपना दर्द, कहा: महज 17 साल की उम्र में अंकल ने जांघ सहलाई, फिर बनाए संबंध बदले में दिए मम्मी को पैसे….

सेक्रेड गेम्स से दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली कुब्रा सैत ने अपने अभिनय के दम पर लाखों लोगों का दिल जीता है हालांकि अभिनेत्री को काफी पसंद किया गया है और जल्द ही वह अब कई फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं लेकिन इन सबके बीच 38 साल की हो चुकी अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ खुलासे किए उन्होंने यहां तक बताया है कि जब है टीनएजर थी तब उनके चाचा के द्वारा उनका शोषण किया गया!

वहीं अभिनेत्री ने अपने मेमोरियल ओपन बुक नोट कॉपी ए मेमोरियल में अपने इस अनुभव को शेयर भी किया है और यहां तक बताया है कि उनकी मां की नाक के नीचे ही ढाई साल तक उनका लगातार शोषण चलता रहा वहीं अभिनेत्री अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट में जाया करती थी

और उसी के मालिक मेरे पास के काफी करीब थे! वही ऐसे में अभिनेत्री ने अपनी मां की आर्थिक समस्याओं के बारे में बताया तो उसने उनकी उन समस्याओं में मदद की थी लेकिन मदद के बाद उनका (कुब्रा का) शोषण करना भी शुरू कर दिया!

वहीं अभिनेत्री यहां तक बताते हैं एक दिन उसने उसे कागज में लपेटा और नोटों के 1 बंडल को अभिनेत्री की मां को दे दिया और कहा कि मैं हूं चिंता मत करो! अभिनेत्री आ गया तक बताती है कि एक दिन जब हम सब मर्सिडीज कार में बैठे हुए थे इस दौरान मुझे एहसास हुआ था कि कोई एक हाथ से मेरे कपड़े उतार रहा है

और मेरी जांघों को चला रहा है दरअसल यह वही अंकल हुआ करते थे जिन्होंने मां को पैसे देकर हमारे आर्थिक समस्या का हल किया था!

अभिनेत्री आगे बताते हैं कि वह इस पूरे मामले से काफी ज्यादा सहन गई और इस घटना के बाद अब वह व्यक्ति उनका चाचा ही नहीं रहा वह मिस्टर एक्स बन गए थे वहीं अभिनेत्री ने बताया कि इस मामले के बाद एक दिन उन्हें होटल में भी लेकर गया था जहां उन्होंने उनके साथ गंदी हरकतें तक की थी!

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *