कृति सेनन ने करण जौहर को ले कर किया बड़ा खुलासा, कहा – आलिया की वजह से मुझे….

कॉफी विद करण का नया सीजन दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे ही शो की मस्ती भी बढ़ती जा रही है। इस बार करण जौहर खुले तौर पर अपने मेहमानों से सवाल पूछ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सितारे भी बिना हिचक के करण के सवालों का जवाब दे रहे हैं। आने वाले एपिसोड में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ पहुंचने वाले हैं। इस जोड़ी ने फिल्म हीरोपंती में साथ में डेब्यू किया था।
करण जौहर के इस नए एपिसोड में कृति और टाइगर के कई खुलासे सामने आने वाले हैं। हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो में कृति काफी चौंकाने वाली बातें करती नजर आ रहीं हैं। बता दें कि इससे पहले शो में कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और सारा अली खान जैसे सितारे आए थे।
हीरोपंती से पहले रिजेक्ट हुईं थीं कृति
करण जौहर अपने तीखे सवालों से हमेशा अपने मेहमानों पर हमला कर देते हैँ। हालांकि कई बार उनकी ये चाल उन पर ही उल्टी पड़ जाती है। हाल ही में कृति सेनन से सवाल पूछने के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। करण ने कृति सेनन से पूछा कि क्या वो कभी किसी फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हुईं हैं? इस पर कृति ने कहा- हां मैंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का ऑडिशन दिया था जिसमें मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था।
View this post on Instagram
इतना सुनते ही करण हैरान रह जाते हैँ। दरअसल करण जौहर ने ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का निर्देशन किया था। इस फिल्म से ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब उन्होंने मॉडलिंग शुरु की थी तो ये उनके करियर का पहला फिल्म ऑडिशन था। एक्ट्रेस ने आगे कहा- मुझे बहारा और वेक अप सिड के कुछ सीन्स पर डान्स करने के लिए कहा गया। उस वक्त मैं थोड़ा डर गई थी।
करण ने पूछे हीरोपंती स्टार्स से जबरदस्त सवाल
कृति ने आगे बताया कि वो इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थी। वहीं जब करण को इस बारे में पता चला तो उन्हें थोड़ी सी झिझक महसूस हुई। हालांकि हीरोपंती कृति के लिए ज्यादा बेहतर फिल्म साबित हुई। कृति के अलावा करण ने टाइगर से भी काफी सारे सवाल किए। उन्होंने पूछा- टाइगर आपकी गेम कैसी है। इस पर एक्टर ने कहा- मेरी गेम जीरो है। इसे सुनकर करण जोर से हंसने लगे।
इसके अलावा करण के रैपिड सवालों का टाइगर और कृति जबरदस्त जवाब देते नजर आए। बता दें कि इससे पहले भी इस सीजन में काफी सारे हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। पिछले एपिसोड में करण कियारा की शादी की बात करते नजर आए थे। वहीं शाहिद कपूर ने कहा था कि कियारा जल्द ही बड़ी अनाउंसमेंट करने वाली हैं। इसके अलावा सारा अली खान ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उनका एक्स इसलिए उनका एक्स है क्योंकि वो हर किसी का एक्स है। अब फैंस को कृति और टाइगर के भी कुछ ऐसे ही खुलासों का इंतजार हैं। ये एपिसोड बृहस्पतिवार को प्रीमियर होगा।