KGF को हुआ कैंसर, इलाज के लिए नहीं है फूटी कौड़ी सूजन छुपाने के लिये बढ़ाई दाढ़ी

प्रशांत नील की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में नजर आए सभी सितारों को साउथ ही नहीं नार्थ में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। फिल्म में रॉकी भाई के चाचा खासिम का किरदार निभाने वाले हरीश राय को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। वहीं, अब हरीश राय से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह पिछले तीन साल से कैंसर से पीड़ित हैं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वह इस बीमारी से जूझ रहे थे। साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 का दर्शकों काफी लोकप्रिय रही। इस फिल्म का क्रेज रिलीज के पहले दिन से ही देखने को मिल गया था। इस फिल्म का हर किरदार काफी फेमस हुआ था। इसमें कासिम का किरदार निभाने वाले एक्टर हरीश राय भी याद होंगे। उन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिला था।
कैंसर से पीड़ित हैं हरीश राय
प्रशांत नील की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में नजर आए सभी सितारों को साउथ ही नहीं नार्थ में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। फिल्म में रॉकी भाई के चाचा खासिम का किरदार निभाने वाले हरीश राय को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। वहीं, अब हरीश राय से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह पिछले तीन साल से कैंसर से पीड़ित हैं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वह इस बीमारी से जूझ रहे थे। साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 का दर्शकों काफी लोकप्रिय रही। इस फिल्म का क्रेज रिलीज के पहले दिन से ही देखने को मिल गया था। इस फिल्म का हर किरदार काफी फेमस हुआ था। इसमें कासिम का किरदार निभाने वाले एक्टर हरीश राय भी याद होंगे। उन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिला था।
कैंसर से पीड़ित हैं हरीश राय
अब हरीश राय अपनी बीमारी की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह पिछले तीन साल से कैंसर से पीड़ित हैं। यहां तक की सुपरहिट फिल्म केजीएफ की शूटिंग के दौरान भी वह इस बीमारी से जूझ रहे थे। खबरों की मानें तो हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। ऐसे में हर महीने उनकी दवाओं पर लगभग तीन लाख रुपये खर्च होते हैं। इंटरव्यू के दौरान हरीश राय ने बताया, ‘परिस्थितियां कभी आपको बहुत कुछ देती हैं तो कभी आपसे बहुत कुछ ले वापस भी लेती हैं। किस्मत से बचने का कोई रास्ता नहीं होता है। मैं तीन साल से कैंसर से पीड़ित हूं।’
बीमारी छुपाने के लिए रखी लंबी दाढ़ी
वहीं, हरीश राय ने फिल्म में अपनी लंबी दाढ़ी के बारे में कहा, ‘फिल्म केजीएफ के लिए मैंने लंबी दाढ़ रखी थी। जिससे मैं अपनी गर्दन की सूजन को छिपा सकूं। ये सुजन मुझे बीमारी की वजह से हुई है। पहले मैंने सर्जरी नहीं कराई क्योंकि मेरे पास पहले पैसे नहीं थे। ऐसे में मैंने फिल्म रिलीज होने का इंतजार किया। अब मैं कैंसर फोर्थ स्टेज में हूं। चीजें लगातार बिगड़ती जा रही है।’ उन्होंने बताया कि फैंस और इंडस्ट्री के लोगों से मदद मांगने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। लेकिन मैं इसे शेयर नहीं कर पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर हरीश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
बता दें कि हरीश साल 2018 में आई फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ और ‘ केजीएफ चैप्टर 2’ में रॉकी के चाचा के किरदार का किरदार निभाया है। इसके अलावा हरीश ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘धन धना धन’ जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। मालूम हो कि हरीश लगभग 25 सालों से से कन्नड़ सिनेमा में काम कर रहे हैं।