Katrina Kaif की बिकिनी की कीमत है 11 हजार, समंदर के कचरे से बना है स्विमवियर

Katrina Kaif की बिकिनी की कीमत है 11 हजार, समंदर के कचरे से बना है स्विमवियर

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिकिनी की तस्वीरें शेयर की थीं, अब इस बिकिनी के बारे में जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने जो बिकिनी पहन रखी है उसे समुद्री कचरे से बनाया गया है। इसकी कीमत 11 हजार रुपये है।

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ मालदीव से तो लौट आई हैं, लेकिन एक्ट्रेस की सुपर सिजलिंग तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कटरीना ने अपने मालदीव ट्रिप पर काम करने के साथ अपना ‘मी-टाइम’ भी खूब एन्जॉय किया. मालदीव की एग्जॉटिक लोकेशन से कटरीना की बिकिनी फोटोज ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं.

बिकिनी में छाया कटरीना का लुक:कटरीना फोटो में ब्लू बिकिनी टॉप और मल्टी कलर बिकिनी बॉटम में जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइलिश बिकिनी के साथ व्हाइट शियर शर्ट भी कैरी है, जो उनके बिकिनी लुक को काफी हाईलाइट कर रही है. एक्ट्रेस ने बिकिनी फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- Seas the day.

एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी बीच लुक के साथ अपने मेकअप को नेचुरल रखा है. न्यूड लिपस्टिक और मस्कारा में कटरीना काफी फ्रेश और वाइब्रेंट लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने हेयर स्टाइल को भी ओपन मेसी लुक दिया है, जो उनकी बीच वियर के साथ काफी जंच रहा है.

इतनी है एक्ट्रेस की बिकिनी की कीमत:खास बात यह है कि आप भी कटरीना की तरह इस बिकिनी लुक को अपने लिए स्टाइल कर सकती हैं. आपको अगर कटरीना की ये न्योन बिकिनी पसंद आ रही है तो देर मत करिए, जल्दी से ऑनलाइन खरीद लीजिए. इस बिकिनी का प्राइज 10,900 रुपये है.

कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास काफी सारी फिल्में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म भूत पुलिस, टाइगर 3, मेरी क्रिसमस और जी ले जरा में दिखाई देंगी. रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 के ज्यादातर सीन्स की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फैंस को एक्ट्रेस की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

दिल्ली के एक फैशन लेबल ने किया है डिजाइन :कटरीना ने नियॉन ब्लू कलर की बिकिनी पहनी थी, जिसे दिल्ली बेस्ड रिजॉर्ट फैशन लेबल ‘गुआपा’ ने डिजाइन किया था। यह एक रिवर्सेबल बिकनी है, जिसमें रिवर्सेबल ट्राइएंगल ब्लू कलर का टॉप और नियॉन ग्रीन हयूज शामिल था। इस बिकनी में कैट बेहद हॉट लग रही थीं।

ऐसे किया इसको स्टाइल :कटरीना ने इस बिकिनी को खुले बालों और एक गोल्ड चेन के साथ कैरी किया था। इसमें टॉप के साथ कलर-ब्लॉक्ड हाई वेस्ट बॉटम वियर था, जिसमें कटीना के टोन्ड लेग्स काफी सेक्सी लग रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने एक वाइट कलर की सी-थ्रू शर्ट पहन रखी थी।

कैट ने फॉलो किया एंवायरमेंटल फैशन:कटरीना का यह आउटफिट एंवायरमेंटल फैशन को बढ़ावा दे रहा है। गौरतलब है कि यह स्विमवियर समुद्र और लैंडफिल के कचरे से मिलने वाले सस्टेनेगल इकॉनिल यार्न से बनाया गया है और इसकी कीमत 10,900 रुपये है।

कटरीना जल्द आएंगी इनमें नजर :अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म टाइगर 3, मैरी क्रिसमस और जी ले जरा में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म टाइगर 3 के ज्यादातर सीन्स शूट हो चुके हैं। इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *