नशे में धुत होकर एक दूसरे से लिप लॉक करने लगे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, वीडियो हुआ वायरल !

नशे में धुत होकर एक दूसरे से लिप लॉक करने लगे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, वीडियो हुआ वायरल !

अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की क्यूट जोड़ी फैन्स को खूब पसंद है। सोशल मीडिया पर तेजरन (TejRan) के कई फैन अकाउंट्स हैं जो अपने पसंदीदा कपल के फोटोज वीडियोज शेयर करते हैं। इस बीच तेजस्वी और करण का एक रोमांटिक वीडियो लीक हो गया है। वीडियो में करण- तेजस्वी लिप लॉक करते दिख रहे हैं। वहीं तेजस्वी नहीं चाहती थीं कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर आए, लेकिन अब ये वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।

देर रात करण और तेजस्वी (Tejasswi Prakash Karan Kundrra) अपने कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. पार्टी के अंदर जाते ही तेजस्वी को रोमांस का भूत चढ़ गया और वो लगाता करण को किस करने लगीं. उनके दोस्त ने ही यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो के सामने आते ही लोग एक्ट्रेस को ताने देने लगे.

क्या है करण- तेजस्वी का वीडियो
इस वीडियो में करण और तेजस्वी, लिप लॉक करते दिख रहे हैं। वहीं कोई ये वीडियो वैनेसा रिकॉर्ड कर रही हैं। ऐसे में तेजस्वी की नजर मोबाइल पर पड़ती है और हैरानी के साथ वो कहती हैं- ‘क्या तुमने ये रिकॉर्ड कर लिया?’ इस पर तुरंत करण कहते हैं- ‘प्लीज इसे पोस्ट कर दो, पोस्ट कर दो’। वहीं तेजस्वी दोबारा कहती हैं- ‘प्लीज इसे पोस्ट मत करना, रुको प्लीज तुम इसे पोस्ट नहीं कर सकती हो।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla Telly (@pinkvillatelly)

कहां का है वीडियो
दरअसल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का ये वीडियो वैनेसा वालिया की बर्थडे पार्टी का है। वैनेसा वालिया एक प्रोड्यूसर और बंटी वालिया की पत्नी हैं। वैनेसा वालिया अपने सोशल मीडिया पर बर्थडे इवेंट के फोटोज शेयर किए हैं। वहीं वैनेसा वालिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई फोटोजऔर वीडियोज अपनी पार्टी के शेयर किए। इस पार्टी में करण- तेजस्वी के अलावा मौनी रॉय सहित कई टीवी सितारे पहुंचे थे।

ड्रीम गर्ल 2 में नजर आ सकती हैं तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश के फैन्स बीते दिनों काफी खुश थे, क्योंकि वो जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है। हिन्दुस्तान टाइम्स को सूत्र ने बताया कि तेजस्वी ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए ऑडिशन दिया है। फिल्म के पहले भाग में भी आयुष्मान थे और इसमें भी वो ही लीड रोल में होंगे। सूत्र ने खुलासा किया कि, ‘तेजस्वी को एकता कपूर की रागिनी एमएमएस के सीक्वल का भी ऑफर मिला था लेकिन वह उस जॉनर की फिल्म नहीं करना चाहतीं। वह अभी ड्रीम गर्ल 2 के लिए बातचीत कर रही हैं। उन्होंने इसका ऑडिशन दिया है। निर्माताओं ने अभी उनसे संपर्क नहीं किया है। हालांकि उन्हें इस प्रोजेक्ट के मिलने की काफी संभावना हैं।’

कब होगी करण- तेजस्वी की शादी?

करण और तेजस्वी को फैन्स प्यार से तेजरन बुलाते हैं और सभी को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। वहीं ये दोनों भी शादी को लेकर खुलकर बात करते हैं। कुछ वक्त पहले करण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शादी को लेकर कहा था, ‘हम अभी रिलेशनशिप में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। रही बात शादी की तो मैडम के पास टाइम कहां है। हर इंटरव्यू में वह मेरे ऊपर फेंक देती हैं और अब मैं उस पर डाल दूंगा। फनी बात ये है कि हमारे पैरेंट्स एक-दूसरे से ज्यादा मिलते हैं। इतना तो हम एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं। हां लेकिन हम दोनों रिलेशनशिप को पूरा टाइम दे रहे हैं।’

शादी को लेकर क्या बोलीं तेजस्वी प्रकाश

वहीं जब तेजस्वी से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘हम काम पर फोकस कर रहे हैं। हमारे पास अभी इस बारे में बात करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है और ये सब चीजें कॉल पर डिस्कस नहीं कर सकते। हमें समय निकालना होगा इन सबके बारे में बात करने से पहले। करण ने सबसे कहा कि हम मार्च में शादी करेंगे। मार्च खत्म हो गया है और लोग अब पूछ रहे हैं कि शादी क्यों नहीं कर रहे। इसका बस चले तो ये तुरंत कर ले। लेकिन अभी तक उसने शादी को लेकर कुछ पूछा ही नहीं तो मैं उसे टॉन्ट मारती रहती हूं।’

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *