करण जोहर ने पूछा- ‘आपकी जवानी का क्या राज हैं?’ अनिल कपूर के जवाब ने उड़ाए होश

कॉफी विद करण सीजन 7 अब तक सुपरहिट रहा हैं. सीजन के ग्यारहवें एपिसोड में जुगजुग जीयो के स्टार्स अनिल कपूर और वरुण धवन लोगों का मनोरंजन करने वाने वाले हैं. सोमवार को शो के होस्ट करण जौहर ने बुधवार को डिज्नी हॉटस्टार+ पर स्ट्रीम होने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया. इस दौरान अनिल और वरुण खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
करण जौहर के शो में आने वाले मेहमान अक्सर कुछ खुलासे करते हैं. जिसके बारे में सुनकर फैन्स के होश उड़ जाते हैं. आगामी एपिसोड में भी अनिल कपूर ने कुछ ऐसा बताया. जिसके बारे में सुनकर करण जौहर ने अपना सिर पकड लिया.
अनिल कपूर अब 65 साल के हो गए हैं और लगभग 40 सालों से इंडस्ट्री में काम का रहे हैं लेकिन फिटनेस के मामलें में वह इंडस्ट्री के युवा एक्टर्स को टक्कर देते हैं. ऐसे में करण जौहर उनसे उनकी फिटनेस और जवानी पर सवाल न करें ऐसा नहीं हो सकता था. प्रोमो में करण ने अनिल से उनके जवां दिखने के राज़ के बारे में सवाल किया.
करण जौहर ने अनिल कपूर से पूछा कि ‘कौनसी ऐसी 3 चीजें हैं जो आपको हमेशा जवान फील कराती हैं?’. इस सवाल ने जवाब में दिग्गज एक्टर ने सभी को हैरान करते हुए कहा, ‘से-क्स, से-क्स, से-क्स.’
देखें विडियो:-
View this post on Instagram
बता दे साल 1971 में अनिल कपूर ने ‘तू पायल मैं गीत’ फिल्म की शूटिंग की थी लेकिन दुर्भाग्यवश वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई. करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें फिल्मों में सिर्फ छोटे-मोटे रोल ही मिलते थे लेकिन बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘वो सात दिन’ थी. जोकि साल 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं और लगभग 40 सालों से दर्शको का मनोरंजन कर रहे हैं.