धोखेबाज निकला हीना खान का बॉयफ्रेंड रॉकी, एक्ट्रेस ने खुद बताई 13 साल के रिश्ते टूटने की असली वजह

टीवी सीरियल ‘ यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान ने अपने करियर में बुलंदी पाई बिग बॉस के घर में रहकर। उनका कैरियर शिखर पर तब आया जब 2019 में वे कैन्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी। तभी से वे सोशल मीडिया पर स्टाइल आइकन के रूप में भी देखी जाने लगी है। आज हिना खान सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक जाना माना नाम है।
रॉकी जयसवाल के साथ 13 सालों से हैं रिश्ते में
हिना किस ज्यादातर फैंस यह जानते हैं कि उनके एक लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड है जिनका नाम है रॉकी जैसवाल। हिना और रॉकी सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक दूसरे के लिए पोस्ट डालते हुए दिखते हैं, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिससे हिना के फैंस चिंता में पड़ गए हैं। हिना खान ने लगातार इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक दो स्टोरीज शेयर की है। अपनी पहली स्टोरी में हिना ने लिखा है ‘अपने आपको दूसरों पर अंधविश्वास करने के लिए माफ कीजिए। कभी-कभी एक अच्छा दिल बुराई नहीं देख पाता।’
हिना ने एक दूसरी स्टोरी भी शेयर की है जिसमें लिखा है; ‘विश्वासघात ही एक ऐसा सत्य है जो हमेशा रहता है।’ हिना की इन दोनों स्टोरीज को फैंस अपने अपने तरीके से देख रहे हैं। ज्यादातर लोगों का यह कहना है कि उनके १३ साल पुराने रिलेशनशिप में जरूर कोई परेशानी आ गई है। कई लोगों का कहना यह भी है कि हिना और रॉकी का ब्रेकअप हो गया है।
हिना के इन स्टोरीज के पीछे का कारण क्या है यह अभी उनकी तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है। उनके फैंस उनकी और उनके रिलेशनशिप की सलामती की दुआएं उन्हें भेज रहे हैं।