Farah Khan का छलका दर्द, कहा- 8 साल छोटे शिरीष कुंदर संग शादी कर हो गयी थी जिंदगी ख़राब,निकाह के दिन तलाक…

फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर हैं। सलमान से लेकर शाहरुख तक, फराह ने फिल्म उद्योग में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और ये सभी उनके करीबी दोस्तों की सूची में शामिल हैं। फराह ने फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने से आठ साल छोटे शिरीष कुंदर से शादी की। वहीं, अब फराह ने खुलासा किया है कि उम्र के इस फासले की वजह से शादी के वक्त उनकी एक दोस्त ने ही उन पर काफी भद्दे कमेंट्स किए थे।
मलाइका अरोड़ा ने इंटरव्यू में फराह खान से पूछे निजी सवाल-
फराह खान हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट शो मूविंग विद मलाइका में गेस्ट के तौर पर नजर आईं। जहां दोनों ने एक दूसरे से कई मजेदार किस्से शेयर किए। इस बीच, मलाइका, जो अक्सर अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने के लिए ट्रोल की जाती हैं, ने फराह से उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया।
फराह खान ने बताई ये बातें-
मलाइका ने फराह से बातचीत में कहा, ‘तुमने भी अपने से छोटे आदमी से शादी की है। इसका जवाब देते हुए फराह ने अपनी दोस्त द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र किया और कहा, “जब मेरी शादी हो रही थी तो किसी ने मेरे एक दोस्त से पूछा कि क्या तुम फराह की शादी में जा रही हो? इस पर उसने जवाब दिया नहीं, लेकिन मैं दूसरे के पास जरूर जाऊंगी।” एक।” फराह ने आगे कहा कि उन्हें यह कमेंट बहुत बुरा लगा।