6 की 6 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उर्वर्शी के स्वैग में नहीं आती है कोई कमी, ऐसे कमाती है करोड़ों रुपये

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरती की कोई कमी नहीं है। फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक हसीनाएं हैं जो अपनी खूबसूरती और अभिनय से हर किसी का दिल चुरा लेती हैं। ऐसी ही एक हसीन अदाकारा हैं उर्वशी रौतेला जिनकी खूबसूरती के दीवाने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर वो अपनी बेहद खूबसूरत और दिलकश तस्वीरें पोस्ट करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है।
कभी बोल्ड अंदाज से तो कभी पारंपरिक परिधान में उर्वशी का अलग अलग अंदाज यूजर्स को देखने को मिलता है। हाल ही में उर्वशी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों में उर्वशी का सिर्फ खूबसूरत और बोल्ड अंदाज ही नहीं बल्कि उनका लग्जीरियस अंदाज देखने को मिल रहा है।
प्लेन में बैठकर उर्वशी ने दिए पोज
View this post on Instagram
साझा की गईं तस्वीरों में उर्वशी ब्लूइश ग्रे शेड की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि उर्वशी प्लेन में बैठी हुई हैं और बेहद स्टाइलिश पोज देकर तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं। उन्होंने अपनी गोद में तकिया रखा हुआ है और हाथ में कॉफी गिलास पकड़ा हुआ है। क्लोज कंपार्टमेंट वाले इस लुक में उर्वशी के पास और भी कई सुविधा वाली चीजें नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा उन्होंने और भी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो ग्रीन शॉटन के कपड़ों में नजर आ रही हैं। उर्वशी ने नाइटी ड्रेस पहनी है और साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हैं। उर्वशी सीट पर बैठकर पोज देतीं नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वो जेट में ऐशो आराम के साथ टेबल पर पैर रखे हुए नजर आ रही हैं। साथ ही फूलों के साथ भी पोज दे रही हैं। उनकी ये तस्वीरें बता रही हैं कि वो कितनी लग्जीरियस लाइफ जीती हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी उर्वशी
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म नॉट योर बेबी में नजर आने वाली हैं। कुछ समय पहले उन्होंने इसका पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में उर्वशी पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही थीं। इस तस्वीर में वो प्रेग्नेंट हैं और उनके हाथ में एक बंदूक है जो उन्होंने अपने बेबी बंप पर लगाया हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में उर्वशी ने लिखा- नॉट योर बेबी फाइंड हूज बेबी इज इट( ये तुम्हारा बच्चा नहीं है पता लगाना है कि ये किसका बच्चा है)।
View this post on Instagram
असल में फिल्म का नाम Not Your Baby है। पिछले दिनों कान्स में भी उर्वशी का जलवा देखने को मिला था जहां हर दिन उनके नए रुप ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। इसके साथ ही वो अब हॉलीवुड में भी कदम रखने को तैयार हैं। उर्वशी 365 डेज फेम एक्टर Michele Morrone के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो इंस्पेक्टर अविनश में रणदीप हुड्डा संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। वो साउथ की फिल्म Thiruttu Payale 2 के हिंदी रीमेक में भी काम करने जा रही हैं।