Digital Banking: आज देशभर में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, राष्ट्र को करेंगे संबोधित

में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग ईकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी। जम्मू-कश्मीर की दो बैंकिंग इकाइयों में श्रीनगर के लाल चौक के पास क्लॉक टावर और जम्मू के छन्नी रामा में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक-एक इकाई (डीबीयू) शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए देश भर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों को रविवार को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन इकाइयों का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित भी करेंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देश भर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी। इन इकाइयों की शुरुआत के पीछे सोच यह है कि देश के हरेक हिस्से तक डिजिटल बैंकिंग की पहुंच हो। इस पहल में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक शामिल हो रहे हैं।
इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, सावधि जमा निवेश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे।
पीएम कल ‘भारत’ ब्रांड के तहत यूरिया बैग करेंगे लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ‘एक राष्ट्र, एक उर्वरक’ योजना के हिस्से के रूप में एक ही ब्रांड ‘भारत’ के तहत सब्सिडी वाले यूरिया बैग लॉन्च करेंगे और 600 पीएम किसान समृद्धि का उद्घाटन करेंगे। पूसा परिसर के मेला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये पीएम किसान निधि योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त की राशि भी जारी करेंगे। यह राशि 8.5 करोड़ किसानों के खातों में जाएगी। किसानों को सालाना 6,000 की आर्थिक मदद के उद्देश्य से यह योजना तैयार की गई है। पीएम मोदी कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन भी करेंगे।